Damoh police caught 117 warrants in one night: On Saturday night, the police made a combing patrol to catch the accused in the district | दमोह पुलिस ने पकड़े 117 वारंटी: शनिवार रात की कांबिंग गस्त, जिले के बदमाशों की धर पकड़ के लिए बनाई थी 47 टीमें – Damoh News

दमोह में अपराधिक कृत्यों में शामिल वारंटी और सभी तरह के असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने के लिए शनिवार रात दमोह पुलिस ने जिले भर में 47 टीमें बनाकर कांबिंग गश्त की। जिसमें रात भर में दमोह पुलिस ने जिले के अलग-अलग हिस्सों में कुल 350 निगरानी, गुंडा बद
.
एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के आधार पर महीने में एक बार जिलेभर में पुलिस हाई अलर्ट मोड पर रहती है। इस दौरान पुलिस के द्वारा रात भर गश्त की जाती है। साथ ही कई तरह के वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी जाती है और उन्हें पकड़कर न्यायालय में पेश किया जाता है।
इसी क्रम में शनिवार रात को भी कांबिंग गश्त की गई। जिसमें कई तरह के अपराधों में लिप्त वारंटी को पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Source link