मध्यप्रदेश

Gujarati Professional College Indore champion in softball intercollege tournament | सॉफ्टबॉल इंटरकॉलेज टूर्नामेंट में गुजराती प्रोफेशनल कॉलेज इंदौर चैंपियन: फाइनल में इनोवेटिव कॉलेज को 6-0 से हराया, पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन – Indore News

इंदौर में आयोजित अंतर महाविद्यालय संभाग स्तरीय सॉफ्टबॉल पुरुष प्रतियोगिता में गुजराती प्रोफेशनल महाविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की। टूर्नामेंट के फाइनल में गुजराती प्रोफेशनल महाविद्यालय ने गुजराती इनोवेटिव महाविद्यालय को 6

.

टूर्नामेंट का पहला मैच गुजराती इनोवेटिव महाविद्यालय और जैन दिवाकर महाविद्यालय के बीच खेला गया, जिसमें गुजराती इनोवेटिव ने 6-4 से जीत हासिल की। सेमीफाइनल में गुजराती प्रोफेशनल महाविद्यालय ने एक्रोपोलिस महाविद्यालय को 8-0 से पराजित किया।

विजेता टीम

विजेता टीम को संस्था के चेयरमैन पंकज भाई ठक्कर और महाविद्यालय की निदेशक डॉ. रवलीन भसीन ने बधाई दी। गुजराती इनोवेटिव महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सौरभ भाई पारीख ने खिलाड़ियों को गोल्ड और सिल्वर मेडल प्रदान किए। निर्देशक डॉ रवलीन भसीन ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी ,आयोजन में शामिल समस्त कॉलेज की खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलते रहने की प्रेरणा दी, खेल आपके जीवन में अनुशासन के साथ स्वस्थ और हमेशा ऊर्जावान रहने की प्रेरणा देता है।

कॉलेज की टीम

कॉलेज की टीम

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में क्रीड़ा अधिकारी सौरभ पुरोहित की महत्वपूर्ण भूमिका रही। व्यवस्थापन समिति में डॉ. सुनील खत्री, डॉ. संतोष विस्पुते, डॉ. शबिस्ता कुरैशी, डॉ. प्रत्यूष त्रिवेदी, मितेश जोशी और वीरेंद्र मेहता शामिल थे। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की चयन समिति से डॉ. प्रवीण माने, एकता तिवारी, डॉ. अरशद हसन और डॉ. अर्जुन सिंह लांबा उपस्थित रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!