Opinion: आयुष्मान योजना में बुजुर्गों को शामिल कर मोदी सरकार ने साढ़े चार करोड़ परिवारों को राहत दी है

केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना दरअसल वो योजना है जिससे हर व्यक्ति को लाभ होना है. अभी इस योजना को बढ़ा कर 70 साल से अधिक सभी व्यक्तियों के लिए लाभकारी बना दिया गया है. इससे तकरीबन 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को फायदा मिलेगा. मोदी सरकार की ये योजना तकरीबन 4.5 करोड़ परिवारों के लिए फायदेमंद होगी.खास बात ये है कि इस योजना का फायदा किसी भी आर्थिक वर्ग के बुजुर्ग उठा सकेंगे. इसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा.
70 साल या उससे ज्यादा उम्र के वो लोग, जो पहले से ही केंद्र सरकार की हेल्थ स्कीम , पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना और आयुष्मान भारत योजना केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ ले रहे हैं,उनके पास चुनने का ऑप्शन होगा. वह या तो अपनी मौजूदा योजना को चुन सकते हैं. ईएसआई की सुविधा उठा रहे लोग आयुष्मान योजना का लाभ उठा सकेंगे.यही नहीं अगर किसी ने निजी हेल्थ इंश्योरेंस ले रखा है तो भी 70 से अधिक आयु वाला व्यक्ति को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा.
पहले से आयुष्मान भारत योजना का फायदा ले रहे परिवारों में अगर कोई भी व्यक्ति 70 साल से ज्यादा उम्र का है, तो बुजुर्ग का अलग से कार्ड बनेगा और 5 लाख रुपए सालाना का अतिरिक्त टॉप-अप दिया जाएगा. यानी वरिष्ठ नागरिकों को AB PM-JAY के तहत एक नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा. इसी कार्ड को दिखाकर वह मुफ्त इलाज ले सकेंगे.
जो परिवार मौजूदा समय में आयुष्मान भारत योजना के दायरे में नहीं हैं, लेकिन उनके परिवार में 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग हैं, तो उनको इस योजना का फायदा मिलेगा. यानी अमीर हो या गरीब, 70 साल से ऊपर के हर व्यक्ति को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा.
अगर पति और पत्नी दोनों ही 70 उम्र से ज्यादा हैं, तो दोनों का एक ही आयुष्मान कार्ड बनेगा, अलग-अलग नहीं.यानी अगर 70 साल से ज्यादा उम्र का कोई कपल आयुष्मान भारत योजना की इस कैटेगरी में आता है, तो 5 लाख रुपए का बीमा कवर पति-पत्नी दोनों के लिए एक ही होगा.
Tags: Ayushman Bharat scheme, Modi Sarkar, PM Modi
FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 16:50 IST
Source link