मध्यप्रदेश

बदलते मौसम के चलते धान खरीदी केंद्रों की बढ़ी चिंता, मौसम विभाग ने जताई बारिश की आशंका | Due to the changing weather, the concern of paddy procurement centers increased, the Meteorological Department expressed the possibility of rain

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Balaghat
  • Due To The Changing Weather, The Concern Of Paddy Procurement Centers Increased, The Meteorological Department Expressed The Possibility Of Rain

बालाघाटएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बालाघाट जिले में आज मौसम के बदले मिजाज से दिन भर बादल छाए रहें, जिससे ठंड का एहसास होता रहा हैं। वही एक ओर धान खरीदी केन्द्रों में खरीदी कार्य प्रारंभ हो चुका है, ऐसे में किसानों के खरिदे हुए धान के रखरखाव में काफी समस्याओं का सामना सोसायटियों को करना पड़ सकता है।

इस संबंध में धान खरीदी केंद्र प्रभारियों से प्राप्त जानकारी अनुसार जिन किसानों का धान खरीदा जा चुका है। उस धान के रखरखाव की जवाबदारी ख़रीदीं केन्द्र की होगी लेकिन जिन किसानों के धान का नापतौल नहीं हुआ है, उसके रखरखाव की जवाबदारी स्वयं किसानों की होगी, ऐसी स्थिति में किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

मौसम विभाग ने जताई बारिश की आशंका

मौसम विज्ञान विभाग के छेत्रिय कार्यालय भोपाल से जिला कृषि मौसम इकाई-ग्रामीण कृषि मौसम सेवा , कृषि विज्ञानं केंद्र बड़गांव को प्राप्त 5 दिवसीय मध्यम श्रेणी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बालाघाट जिले में 16 दिसंबर तक की अवधी में हल्की वर्षा की सम्भावना जताई गई है, साथ ही मध्यम बादल छाए रहने की सम्भावना बताई है।

इस दरम्यान अधिकतम तापमान 24 से 25.3 डिग्री सेलिसियस तथा न्यूयनतम तापमान 9.4 से 12 डिग्री सेल्सियस और सुबह हवा में 49 से 86 प्रतिशत और दोपहर में 32 से 55 प्रतिशत नमी रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में हवा कि गति लगभग 6.5 से 8.4 किलोमीटर प्रति घंटे उत्तर पूर्व दिशा रहने की संभावना है।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!