देश/विदेश

बांग्‍लादेश बॉर्डर पर बाइक से जा रहा था शख्‍स, BSF जवान रोक कर लेने लगे तलाशी, फ्यूल टैंक खोलते ही मची अफरातफरी – india bangladesh border bsf stop motorcyclist open bike fuel tank troops in panic security news

Agency:पीटीआई

Last Updated:

India-Bangladesh Border News: भारत-बांग्‍लादेश बॉर्डर पर हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि देखी गई है. इसे देखते हुए BSF ने चौकसी और बढ़ा दी है. इसका चौंकाने वाला परिणाम सामने आया है.

BSF के जवानों ने बांग्‍लादेश बॉर्डर पर सोने की बड़ी खेप पकड़ी है. (सांकेतिक तस्‍वीर)

कोलकाता. भारत-बांग्‍लादेश बॉर्डर पर BSF के जवान सुरक्षा की जिम्‍मेदारी संभालते हैं. इंडिया-बांग्‍लादेश बॉर्डर का बड़ा हिस्‍सा दुर्गम पहाड़ों, नदियों और घाटियों से घिरा है. इन इलकों में सुरक्षा को दुरुस्‍त रखना काफी चुनौतीपूर्ण काम है. इसके बावजूद सुरक्षाबल के जवान चौबीसों घंटे पैनी नजर बनाए रखते हैं. पड़ोसी देश में तख्‍तापलट के बाद हालात और खराब हो चुके हैं. बड़ी तादाद में घुसपैठिये सीमा पार कर भारत में घुसने की फिराक में रहते हैं. इसके अलावा तस्‍करी की घटनाएं भी बढ़ी हैं. हालात को देखते हुए BSF ने चौकसी बढ़ा दी है. सतर्क जवानों को बड़ी सफलता मिली है. बाइक के फ्यूल टैंक से एक के बाद एक 25 सोने के बिस्‍कुट बरामद होने से मौके पर अफरताफरी मच गई. आरोपी गोल्‍ड स्‍मगलर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

BSF की ओर से जारी बयान में इंडिया-बांग्‍लादेश बॉर्डर इलाके में सोने की बड़ी खेप जब्‍त करने की जानकारी दी गई है. BSF के अनुसार, सोने की जब्‍ती का यह मामला नॉर्थ 24 परगना जिले के बिठारी बॉर्डर आउटपोस्‍ट का है. BSF के अधिकारियों ने बताया कि सतर्क जवानों ने 3 करोड़ रुपये का सोना जब्‍त किया है. बता दें कि हाल के दिनों में भारत-बांग्‍लादेश बॉर्डर पर तस्‍करी के कई प्रयास को BSF नाकाम कर चुका है. कई आरोप‍ियों को पकड़ा भी गया है, इसके बावजूद तस्‍कर अपनी चालबाजियों से बाज नहीं आ रहे हैं.

मौसी के साथ किया ऐसा काम, मां को बेटे पर आया गुस्‍सा, फिर लिया बड़ा फैसला, किया ऐसा कांड जानकर फट जाएगा कलेजा

फ्यूल टैंक में मिले सोने के 25 बिस्‍कुट
दरअसल, BSF को खुफिया सूत्रों से सोने की तस्‍करी के बारे में जानकारी मिली थी. इसके बाद सीमाई इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई थी. बीएसएफ के जवान बिठारी बॉर्डर आउटपोस्‍ट की निगरानी कर रही थे, जब उन्‍हें एक बाइक वाला दिखा. जवानों को संदेह हुआ तो उन्‍होंने बाइक सवार को रोक लिया और गहनी तलाशी शुरू कर दी गई. शुरुआत में तो जवानों को कुछ नहीं मिला, लेकिन जब बाइक का फ्यूल टैंक खोला गया तो उनकी आंखें फटी रह गईं. पेट्रोल की टंकी में खास तरह का स्‍पेस क्रिएट कर उसमें एक या दो नहीं, बल्कि सोने के 45 बिस्‍कुट छ‍िपाए गए थे. BSF के जवनों ने बिस्‍कुट को जब्‍त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
बाइक के फ्यूल टैंक में इस तरह से सोने की खेप छुपाकर ले जाने के मामले से BSF के जवान भी भौंचक्‍के रह गए. अधिकारियों ने बताया कि यह मामला शुक्रवार 14 फरवरी 2025 की है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी जिले के पदमविला का रहने वाला है. उसने बताया कि बांग्‍लादेशी तस्‍करों ने उन्‍हें यह खेप सौंपी थी. स्‍मगलरों ने उसे आदेश दिया था कि इस सोने की खेप को बिठारी मार्केट के पास पहुंचा दिया जाए. तस्‍करों ने उसे 1500 रुपये देने का लालच दिया था. चौंकाने वाली बात यह है कि तस्‍करों ने आरोपी को सोने की खेप भारतीय सीमा के अंदर सौंपा था.

homenation

बॉर्डर पर BSF जवान रोक कर लेने लगे तलाशी, फ्यूल टैंक खोलते ही मची अफरातफरी


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!