सुशांत सिंह राजपूत केस: 19 फरवरी को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई

Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Sushant Singh Rajput News: फिल्म अभिनेता दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट 19 फरवरी को सुनवाई करेगा. उनके पिता के.के. सिंह को न्याय की उम्मीद है. बता दें कि याचिका में आदित्य ठाकरे की …और पढ़ें
सुशांत सिंह के पिता कृष्ण किशोर सिंह को न्याय का भरोसा,
हाइलाइट्स
- सुशांत सिंह राजपूत मामले में 19 फरवरी को सुनवाई होगी.
- सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह को न्याय की उम्मीद.
- याचिका में शिवसेना के आदित्य ठाकरे की गिरफ्तारी की मांग.
पटना. बिहार के लाल और फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. मुंबई हाई कोर्ट अगले 19 फरवरी को इस मामले में सुनवाई करेगा. बता दें कि इस जनहित याचिका में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से इन मामलों के संबंध में शिवसेना (UBT) विधायक आदित्य ठाकरे को गिरफ्तार करने और उनसे पूछताछ करने का आग्रह किया गया है. यह जनहित याचिका ‘सुप्रीम कोर्ट एंड हाई कोर्ट लिटिगेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ ने अपने अध्यक्ष राशिद खान पठान के माध्यम से दायर की है. याचिका में अदालत से सीबीआई को एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है, ऐसे में 19 फरवरी को सुनवाई से पहले पटना में सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह की उम्मीद फिर से जागी है.
इस बीच पटना में मीडियाकर्मियों से बात में सुशांत सिंह राजपूत के पिता के. के. सिंह ने बताया कि उनको कोर्ट से न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है. एक बार फिर से अपने बेटे की मौत मामले में सुनवाई होने को लेकर के.के. सिंह बेहद भावुक दिखे. के.के सिंह ने आज पटना में पत्रकारों से बातचीत में उम्मीद जताई कि इस बार मामले का कुछ निष्कर्ष और हल जरूर निकलेगा. अपने बेटे की मौत को के.के. सिंह आज भी सुसाइड नहीं मानते हैं. उनका दावा है कि सुशांत सिंह ने सुसाइड किया ही नहीं है. वहीं, आदित्य ठाकरे के सवाल पर सुशांत के पिता ने कहा कि मीडिया से जानकारी मिली थी, लेकिन मामला न्यायालय में है तो कुछ ना कुछ आवश्यक सामने आएगा. फिलहाल इस मामले में बोलना ठीक नहीं है.
सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने क्या कहा?
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह महाराष्ट्र में बीजेपी की नई सरकार बनने से बेहद खुश नजर आ रहे हैं. के.के. सिंह ने देवेंद्र फडणवीस को एक अच्छा सीएम बताया. बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट 19 फरवरी को एक जनहित याचिका PIL पर सुनवाई करने वाला है, जिसमें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की गहन जांच की मांग की गई है. 19 फरवरी को सुनवाई से पहले पटना में सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने न्याय मिलने का भरोसा जताया है.
आदित्य ठाकरे को गिरफ्तार करने की मांग
‘सुप्रीम कोर्ट एंड हाई कोर्ट लिटिगेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ द्वारा अपने अध्यक्ष राशिद खान पठान के माध्यम से दायर की गई जनहित याचिका में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से इन मामलों के संबंध में शिवसेना (UBT) विधायक आदित्य ठाकरे को गिरफ्तार करने और उनसे पूछताछ करने का आग्रह किया गया है. याचिका में अदालत से सीबीआई को एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है.
February 15, 2025, 16:09 IST
Source link