देश/विदेश

महिलाओं के पैरों का था शौकीन, करता था ऐसी डिमांड, औरतें भी शर्मा जाएं

Agency:News18India

Last Updated:

Hathras Crime News: किसी ने क्या खूब कहा है कि प्यार न कोई उम्र देखता है न कोई सीमा. यहां तक कि प्यार में दीवाना इंसान शक्ल तक नहीं देखता. मगर, अलीगढ़ के एक शख्स की प्रेमिका बनना है तो आपके शरीर का एक अंग अच्छा…और पढ़ें

महिलाओं के पैरों की तस्वीरों का था शौक, अब हुआ गिरफ्तार.

हाइलाइट्स

  • हाथरस पुलिस ने साइको आशिक को गिरफ्तार किया.
  • महिलाओं के पैरों के फोटो रखने का शौकीन था आरोपी.
  • आरोपी के मोबाइल में 1000 से अधिक पैरों के फोटो मिले.

हाथरस: किसी ने क्या खूब कहा है कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है… प्यार न कोई उम्र देखता है न कोई सीमा. यहां तक कि प्यार में दीवाना इंसान शक्ल तक नहीं देखता. मगर, अलीगढ़ के एक शख्स की प्रेमिका बनना है तो आपके शरीर का एक अंग अच्छा होना चाहिए. जी हां, यह शख्स कुछ और नहीं बल्कि अपनी माशूकाओं से एक अजीबोगरीब मांग करता था. शख्स की यह मांग ही इस पर भारी पड़ गई और अब जेल के अंदर हैं. आइए बताते हैं पूरा मामला…

पैर देखने का शौक ऐसा…
हाथरस पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसे महिलाओं के पैर देखने का शौक है. यह शख्स महिलाओं के पैर देखने के लिए कुछ भी कर सकता था. यहां तक कि यह रुपये देकर भी पैरों की तस्वीरें मंगवाता. हालांकि, इस शख्स की यही आदत इसे पुलिस थाने तक ले गई. आरोपी दीपक शर्मा अलीगढ़ के भानौली का रहने वाला है, जिसे रुहेरी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया. दीपक महिलाओं के पैरों की तस्वीरें मांगने का मनोविकार रखता था.

प्रेमानंद महाराज का विरोध करना पड़ा भारी, अब भक्तों ने ले लिया लोगों से बदला? जानें पूरा मामला

ऐसा मामला आया सामने
मामला तब सामने आया जब एक महिला ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई. महिला ने बताया कि 24 अक्टूबर को आरोपी ने उसे स्नैपचैट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसे उसने स्वीकार कर लिया. कुछ दिनों की बातचीत के बाद आरोपी ने अश्लील टिप्पणियां करना शुरू कर दिया और पैरों की फोटो मांगने लगा. इसके बदले उसने रुपये देने की भी बात कही. मगर जब महिला ने साफ मना कर दिया तो वह चैट को सार्वजनिक करने की धमकी देने लगा.

साइबर क्राइम पुलिस ने तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी को पकड़ा. जांच में हैरान करने वाला सच सामने आया. पता चला कि आरोपी महिलाओं के पैरों के फोटो रखने का शौकीन था. वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से महिलाओं से दोस्ती करता था.

महाकुंभ में रिकॉर्डों की बौछार, पहले भर गया यूपी का खजाना और अब प्रयागराज एयरपोर्ट पर उतरे 650 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन

महज 26 की उम्र में ये कारनामा
साइको आशिक 26 वर्ष की उम्र का युवक है. उसे महिलाओं के पैरों को देखने का शौक था. दीपक पेशे से सामान की डिलीवरी का काम करता था और महिलाओं से स्नैपचैट तथा इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती कर चैटिंग करता था. महिलाओं से उनके पैरों के फोटो मांगता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी कई महिलाओं को पैसे देकर भी उनके पैरों की तस्वीरें मंगवाता था. हाथरस पुलिस ने साइको आशिक का जब मोबाइल खंगाला तो पुलिस के होश उड़ गए. साइको आशिक के मोबाइल में 1000 से अधिक महिलाओं के पैरों के फोटो मिले हैं. इसमें पैरों के निचले हिस्सों के फोटो मोबाइल में मिले है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. यह घटना साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों और सोशल मीडिया के दुरुपयोग की ओर इशारा करती है.

homenation

महिलाओं के पैरों का था शौकीन, करता था ऐसी डिमांड, औरतें भी शर्मा जाएं


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!