मध्यप्रदेश

Ujjain:किसान पर एफआईआर और मंडी में नीलामी बंद होने के खिलाफ चक्काजाम, तीन घंटे तक चला जाम – Ujjain: Fir On Farmer And Protest Against Closure Of Auction In Mandi, Jam Lasted For Three Hours


उज्जैन में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

किसान एवं व्यापारी के बीच मारपीट होने के बाद बुधवार को उज्जैन मंडी में एक बार फिर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। आज विवाद इस बात पर हुआ कि किसान के खिलाफ व्यापारी द्वारा दिए गए आवेदन के पश्चात चिमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई। मंडी व्यापारियों ने नीलामी बंद करने की घोषणा कर दी। इससे आक्रोशित किसानों ने मंडी गेट पर चक्काजाम कर दिया।

गौरतलब है कि उज्जैन की आगर रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी समिति के कार्यालय में मंगलवार को व्यापारी एवं एक किसान के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद किसान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। मारपीट के विरोध में बुधवार को व्यापारियों ने मंडी बंद का एलान कर दिया। इससे नाराज होकर किसानों ने मंडी के सामने मुख्य चौराहे पर चक्काजाम कर एफआईआर वापस लेने और मंडी चालू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया।

यह है पूरा मामला

कृषि उपज मंडी समिति के कार्यालय मे मंगलवार को सोयाबीन बेचने आए ग्राम जवासिया निवासी किसान महेंद्रसिंह ने अपनी सोयाबीन का सौदा आरबी इंडस्ट्रीज के व्यापारी अभिषेक जैन के साथ किया था। जब सोयाबीन का वजन गोडाउन पर हुआ तो व्यापारी को सोयाबीन की क्वालिटी में अंतर दिखाई दिया। विवाद होने पर मामला मंडी समिति तक पहुंचा।  हालांकि, सचिव उमेश शर्मा ने किसान महेंद्र सिंह का भुगतान भी करा दिया था। इसके बाद फिर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मंडी समिति के कार्यालय में व्यापारी व उसके स्टाफ के साथ किसान महेंद्र सिंह के बीच पहले झूमाझटकी हुई फिर हाथापाई हो गई थी। 

तीन घंटे तक चला चक्काजाम

बुधवार को 300 से अधिक किसान अपनी उपज बेचने पहुंचे तो यहां मंडी बंद मिली। इसके बाद किसानों को मंगलवार को हुए विवाद की जानकारी मिली और इसमें भारतीय किसान संघ ने भी किसानों का समर्थन करते हुए मंडी गेट के सामने चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम को लेकर प्रशासन के अधिकारी किसानों से बात करने पहुंचे, लेकिन बात नहीं बनी तो तीन घंटे तक चक्काजाम चलता रहा।

सोयाबीन की क्वालिटी और कीमत को लेकर हुआ था विवाद

कृषि उपज मंडी मे मंगलवार को सोयाबीन बेचने आए ग्राम जवासिया निवासी किसान महेंद्र सिंह ने अपनी सोयाबीन का सौदा आरबी इंडस्ट्रीज के व्यापारी अभिषेक जैन के साथ किया था। जब सोयाबीन का तौल गोडाउन पर हुआ, तो व्यापारी को सोयाबीन की क्वालिटी में अंतर दिखाई दिया। विवाद मंडी समिति तक पहुंचा। मंडी समिति के सचिव उमेश बसेडिया शर्मा के अनुसार संबंधित व्यापारी ने बीज के लिए अच्छी क्वालिटी की सोयाबीन खरीदी थी। व्यापारी का कहना है कि सोयाबीन गोडाउन पर तुलने आई, तो क्वालिटी में अंतर था। हालांकि, सचिव शर्मा ने चर्चा कर किसान महेंद्रसिंह का भुगतान भी करा दिया था। इसके बाद फिर दोनो के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मंडी समिति के कार्यालय में व्यापारी और उसके स्टाफ के साथ किसान महेंद्र सिंह के बीच पहले झूमाझटकी हुई, फिर हाथापाई की स्थिति आ गई। इस घटना के पश्चात व्यापारी अभिषेक जैन ने अन्य व्यापारियों के साथ जाकर चिमनगंज मंडी थाना पुलिस को शिकायती आवेदन दिया।

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!