Sale of meat continues in the open in Shajapur | शाजापुर में खुले में मांस विक्रय जारी: ट्रेंचिंग ग्राउंड पर मटन मार्केट की घोषणा के बावजूद पुराने स्थानों पर ही चल रहा कारोबार – shajapur (MP) News

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के खुले में मांस विक्रय पर प्रतिबंध के आदेश के बावजूद शाजापुर में स्थिति जस की तस बनी हुई है। नगर पालिका द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास मांस विक्रेताओं के लिए विशेष स्थान आवंटित किए जाने के बावजूद व्यापारी पुराने स्थानों पर
.
लॉटरी सिस्टम से दुकान आवंटन का प्रयास विफल
नगर पालिका ने मांस विक्रेताओं के लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास भूमि को समतल करवाया, चूरी डलवाई, ग्रीन मैट लगवाया और बिजली की व्यवस्था भी की। लॉटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन भी किया गया, लेकिन कोई भी विक्रेता वहां दुकान लगाने को तैयार नहीं हुआ।
मांस विक्रेता शाहरुख के अनुसार, ट्रेंचिंग ग्राउंड पर केवल कुछ हिस्से को ही समतल किया गया था, जबकि बाकी जगह कचरे का ढेर लगा हुआ था, जिससे वहां व्यापार करना संभव नहीं था। हालांकि, नगर पालिका ने एक वर्ष में कचरे के ढेर को हटा दिया है और अब पूरा परिसर समतल हो गया है।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन ने बताया कि नगर पालिका की बैठक में ट्रेंचिंग ग्राउंड पर मटन-मछली मार्केट के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इस दिशा में आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। यह कदम शहर में व्यवस्थित तरीके से मांस विक्रय को सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण होगा।
Source link