There will be a cut of 2 hours due to electrical update and maintenance, power supply will remain closed in many areas. | मेंटेनेंस की चलते 2 घंटे बंद रहेगी सप्लाई, कई इलाकों में होंगे प्रभावित

- Hindi News
- Local
- Mp
- Vidisha
- There Will Be A Cut Of 2 Hours Due To Electrical Update And Maintenance, Power Supply Will Remain Closed In Many Areas.
विदिशा25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विदिशा में बिजली कम्पनी फीडर के मेंटनेंस का काम का करेगी। जिसके चलते कई इलाकों में 2 घंटे की कटौती की जाएगी।
जानकारी के अनुसार आज 11 केवी वाटर वर्क्स फीडर पर मेंटनेंस का काम होगा। इसके चलते डंडापुरा, बस स्टैंड, पान बाग, शंकर नगर, बांसकुली, मयूर चैनल वाली गली, बालाजी एनक्लेव, सांची रोड, सिंधी कॉलोनी, खाई रोड, बवसरिया, पेढ़ी चौराहा, चोपड़ा मोहल्ला, शिवाजी चौक, सब्जी मंडी क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
वहीं बिजली कंपनी शहर जोन 2 के अंतर्गत इंडस्ट्रियल फीडर में मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है। इस कारण 22 सितंबर शुक्रवार को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक बिजली बंद रहेगी। इस दौरान पीतल मिल, सुभाष नगर, बंटी नगर, उदय नगर कॉलोनी, राजा भैया कॉलोनी, सागर रोड में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
Source link