CBI arrests ICICI ex-CEO Chanda Kochhar, husband Deepak Kochhar in Videocon loan fraud case | CBI ने चंदा कोचर और दीपक कोचर को धोखाधड़ी के मामले में किया गिरफ्तार

ICICI की पूर्व CEO चंदा कोचर।
नई दिल्ली: CBI ने शुक्रवार को ICICI बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ रही चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को गिरफ्तार कर लिया है। चंदा कोचर पर मार्च 2018 में अपने पति को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए अपने पद के दुरुपयोग का आरोप लगा था। आरोपों के बाद चंदा ने अक्टूबर 2018 में ICICI बैंक के CEO और MD के पद से इस्तीफा दे दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ICICI बैंक ने वीडियोकोन ग्रुप को 3,250 करोड़ रुपये का लोन दिया था। वीडियोकॉन ग्रुप ने इस लोन में से 86 फीसदी (करीब 2810 करोड़ रुपये) नहीं चुकाए जिसके बाद 2017 में इस लोन को एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग असेट्स) में डाल दिया गया। बता दें कि मई 2020 में ED ने चंदा कोचर और उनके पति से करोड़ों रुपये के लोन और इससे जुड़े अन्य मामलों में पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद ED ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था।