Sanjeevani Clinic is ready in Alirajpur | आलीराजपुर में संजीवनी क्लिनिक बनकर तैयार: एक साल से स्टाफ की नियुक्ति का इंतजार, मरीजों को नहीं मिल रहा लाभ – alirajpur News

आलीराजपुर के नीम चौक में स्थित मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक का नया भवन करीब एक साल से तैयार है, लेकिन स्टाफ की नियुक्ति न होने से मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। नगर पालिका ने भवन स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया है, लेकिन अभी तक भवन पर ताला लटक रह
.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस क्लिनिक में दो डॉक्टर्स और दो स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति मुख्यालय से की जानी है। वर्तमान में भवन में केवल टीकाकरण का कार्य चल रहा है। यह क्लिनिक दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर शुरू किया गया है, जहां मरीजों को मुफ्त जांच और दवाइयों की सुविधा मिलेगी।
शहर के बीच में बना है संजीवन क्लिनिक
शहर के मध्य में स्थित होने के कारण यह क्लिनिक स्थानीय लोगों के लिए सुविधाजनक है। वर्तमान में मामूली बीमारियों के लिए भी लोगों को दूर स्थित जिला अस्पताल जाना पड़ता है। पुरानी डिस्पेंसरी के जर्जर होने के बाद इसे गिराकर केंद्र सरकार की योजना के तहत यह नया आयुष्मान आरोग्य केंद्र बनाया गया है।
स्टाप नियुक्त होने पर शुरू होगा संचालन
क्लिनिक के नहीं खुलने से एक और समस्या यह है कि इसके आस-पास छोटे व्यापारी और ठेला गाड़ी वाले अपना सामान लगा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जैसे ही स्टाफ की नियुक्ति होगी, क्लिनिक का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
क्लिनिक के मेन गेट पर लटक रहा ताला।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष बोले- जल्द से जल्द क्लिनिक चालू किया जाए
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर का कहना है कि मैंने कलेक्टर से इस मामले में पत्राचार किया है और सीएमएचओ से भी चर्चा की है। इनका कहना है कि अभी हमारे पास एक डॉक्टर की व्यवस्था हो पाई है। अन्य नर्सिंग का स्टाफ नहीं मिल पाया है। इस वजह से इसे अभी चालू नहीं किया गया है। नर्सिंग स्टाफ आने के बाद चालू किया जाएगा।
6 महीने से अधिक समय बीत चुका है। लेकिन अभी तक स्थिति ज्यों की त्यों है। मेरा कलेक्टर-सीएमएचओ और कैबिनेट मंत्री नगर सिंह चौहान से निवेदन है कि जल्द से जल्द इसे चालू किया जाए। जिससे शहरी क्षेत्र के लोगों को फायदा मिल सके।
Source link