अजीत डोभाल की सुरक्षा में चूक:महाकाल दर्शन के दौरान नोएडा का युवक उड़ा रहा था ड्रोन, 188 के तहत हुई कार्रवाई – Security Lapse Of Ajit Doval, Drone Was Flying During Mahakal Darshan, Action Taken Under 188 On Youth

अजीत डोभाल की सुरक्षा में चूक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल के उज्जैन आगमन के दौरान महाकाल एरिया में पुलिस को एक ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया। बगैर अनुमति के उड़ते ड्रोन ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। महाकाल पुलिस ने 19 घंटे बाद ड्रोन उड़ाने वाले युवक को तलाश कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर ड्रोन कैमरे को जब्त कर लिया है।
शनिवार रात डोभाल जब महाकाल दर्शन करने पहुंचे थे, उसी दौरान मंदिर एरिया के आसपास एक ड्रोन आसमान में उड़ रहा था। कुछ देर बाद वो गायब हो गया। पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि नोएडा निवासी सरियश चतुर्वेदी बगैर अनुमति के ड्रोन कैमरा उड़ा रहा था। महाकाल पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह उज्जैन घूमने आया था और महाकाल एरिया के फोटो वीडियो बना रहा था। महाकाल पुलिस के अनुसार ड्रोन कैमरा जब्त कर युवक पर धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है।
Source link