In Balaghat, a laborer hanged himself on the roof | बालाघाट में मजदूर ने छत की छपरी में लगाई फांसी: पिता ने कहा- गांजा और शराब का आदी था; पत्नी और एक बच्चा छोड़ा – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में नशे की लत से परेशान एक मजदूर ने शुक्रवार दोपहर अपने घर की छपरी में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। घटना कोतवाली थाना के अंतर्गत धापे
.
पिता बोला- नशे का आदी था
मृतक के पिता सोमनलाल कुंभले ने बताया कि मृतक राजेश कुंभले गांजा और शराब का आदी था। परिवार ने कई बार उसे नशा छोड़ने की नसीहत दी, लेकिन वह नहीं माना। वह अपनी पत्नी और एक बच्चे के एक कमरे में अलग रहता था और मजदूरी करके अपना गुजारा करता था।
कोतवाली थाना के एएसआई दिनेश पंचेश्वर के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Source link