Bike theft failed in Burhanpur | बुरहानपुर में नाकाम हुई बाइक चोरी; VIDEO: कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर जागे पार्षद के चिल्लाने पर भागा बदमाश – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर कोतवाली क्षेत्र में एक बाइक चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना गुरुवार सुबह करीब 3:35 बजे शास्त्री वार्ड की है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज आज सामने आया है। इसमें एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक चोरी के इरादे से पहुंचा, बदमाश ने जैकेट पहन रखी
.
स्थानीय पार्षद रोशन दलाल ने बताया कि दत्त मंदिर से राजघाट की ओर जाने वाले मार्ग पर बदमाश सड़क किनारे खड़ी बाइकों के लॉक चेक करता नजर आया। इस दौरान वार्ड में कुत्तों के भौंकने की आवाज से उनकी नींद खुल गई।
सीसीटीवी फुटेज में बदमाश शास्त्री वार्ड में टहलते नजर आया।
जब उन्होंने बाहर जाकर देखा तो बदमाश को बाइक का लॉक चेक करते हुए पाया गया। इसके बाद उनके चिल्लाने पर बदमाश तुरंत दत्त मंदिर से राजघाट की ओर भाग निकला। उन्हाेंने घटना की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी।
शहर में बढ़ती बाइक चोरी की वारदातों को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। पार्षद ने बताया कि कुत्तों की भौंकने से उनकी नींद नहीं खुलती, तो बदमाश बाइक चुरा लेता। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान करने में जुटी है।
Source link