MCBU में संभाग स्तरीय स्पर्धाओं का शुभारंभ: ऊंची कूद में सुजल और ज्योति का अव्वल प्रदर्शन, 800 मी दौड़ में अभिषेक और आस्था रहे प्रथम

Source
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, छतरपुर में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार तीन दिवसीय संभागीय वार्षिक ऐथ्लैटिक्स प्रतियोगिताओं का शुभारंभ बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में कुलपति प्रो टीआर थापक की अध्यक्षता व कुलसचिव डॉ जेपी मिश्र के आतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर संगीत विभाग की छात्राओं ने मधुर स्वर में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत तथा विश्वविद्यालय गान प्रस्तुत किया। सभी अतिथियों का स्वागत होने के पश्चात कार्यक्रम के अध्यक्ष कुलपति प्रो टीआर थापक ने खेल ध्वजारोहण किया तथा खिलाड़ियों को खेल शपथ दिलाकर खेलों का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी डॉ एस पी जैन ने किया।

पहले दिन संपन्न हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के रोमांचक मुकाबलों की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डा एसपी जैन व सह मीडिया प्रभारी डॉ एनके पटेल ने बताया कि 800 मीटर पुरुष वर्ग में अभिषेक सिंह, लवकुशनगर से प्रथम, लक्ष्मण रजक, दमोह से द्वितीय तथा अरुण अहिरवार, लिधौरा से तृतीय स्थान पर, 800 मीटर महिला वर्ग में आस्था रजक बीना से प्रथम, प्रियंका सेन सागर से द्वितीय तथा प्रियंका पाल लवकुश नगर से तृतीय स्थान पर रहे।
ऊंची कूद पुरुष वर्ग में सुजल बिलौहा, देवेंद्रनगर से प्रथम, देवेन्द्र काछी, पथरिया से द्वितीय तथा विष्णु वर्मन, पन्ना से तृतीय स्थान पर, ऊंची कूद महिला वर्ग में ज्योति राजपूत, दमोह से प्रथम, विजया नामदेव रहली से द्वितीय तथा प्रिंसी खंगार, पन्ना से तृतीय स्थान पर, लंबी कूद पुरुष वर्ग में राजा सेन, गढ़ाकोटा से प्रथम, मोहम्मद रेहान, सागर से द्वितीय तथा मनोहर लाल रजक, रहली से तृतीय स्थान पर, डिस्कस थ्रो पुरुष वर्ग में सुखपाल सिसोदिया, पन्ना से प्रथम, ऋषभ विश्वकर्मा, दमोह से द्वितीय तथा शिवमंगल दुबे दमोह से तृतीय स्थान पर, डिस्कस थ्रो महिला वर्ग में जानकी पटेल, दमोह से प्रथम, आशा सेन सागर से द्वितीय तथा रेखा राजपूत लवकुश नगर से तृतीय स्थान पर रहे।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टीआर थापक, कुलसचिव डॉ जेपी मिश्र,प्रतियोगिताओं के सभी संयोजकों व सदस्यों ने विजेता प्रतिभागियों को इस सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

