The family had gone on Kumbh Yatra | परिवार कुंभ गया, चोरों ने 15 लाख की चोरी की: 10 तोला सोना समेत 10 किलो चांदी ले उड़े; पड़ोसी ने फोन कर बताया – Rewa News

रीवा में कुंभ स्नान करने गए परिवार के घर चोरों ने कैश समेत 15 लाख रुपए कीमत की ज्वेलरी पार कर दी। पड़ोसी ने फोन पर घटना की जानकारी दी। घटना बांस गांव की है। बताया गया कि परिवार कुंभ यात्रा पर गया हुआ था। चोरों ने इसी बात का फायदा उठाकर गुरुवार को सून
.
पीड़ित गुरुवार को शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा।
पड़ोसी ने फोन पर जानकारी दी आशीष घर लौट कर आए तो बताया कि बुधवार को मैं पत्नी और बच्चों को लेकर कुंभ स्नान के लिए गया हुआ था। पड़ोसी ने फोन पर जानकारी दी की घर में चोरी की वारदात हो गई है। मैं इतना सुनकर घबरा गया। जब घर वापस लौटकर आया और देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था।
10 तोला सोना समेत 10 किलो चांदी ले गए चोर इसके साथ ही सोने चांदी के आभूषण समेत नकदी गायब थी। मेरे घर में करीब 15 लाख की चोरी हुई है। जिसमें 10 तोला सोना समेत 10 किलो चांदी,एक इंपोर्टेंट कैमरा, 5 हजार कैश समेत अन्य सामग्री शामिल है। उधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गढ़ थाना प्रभारी के मुताबिक सदेहियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे।
Source link