Freedom fighter Late Raghuveer Charan Sharma’s 102nd birth anniversary | स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व: रघुवीर चरण शर्मा की 102वीं जयंती: हिंदी भवन में हुई संगोष्ठी; रक्तदान करने वाले छात्रों को किया सम्मानित – Vidisha News

विदिशा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. रघुवीर चरण शर्मा की 102वीं जयंती पर हिंदी भवन में संगोष्ठी आयोजित हुई। इसमें उनके महान त्याग और योगदान को याद किया गया। भारत छोड़ो आंदोलन के प्रमुख सेनानी रहे शर्मा ने एक अनूठी मिसाल कायम करते हुए सरकार से मिल
.
स्व: रघुवीर चरण शर्मा की दान राशि से विदिशा में कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य हुए। इनमें ‘ज्योति स्तंभ’ की स्थापना प्रमुख है, जिस पर भारत छोड़ो आंदोलन के स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के नाम अंकित हैं। शासकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं के लिए स्वल्पाहार कक्ष, साइकिल स्टैंड और पुस्तकालय का निर्माण भी उन्हीं की दान राशि से किया गया। इसके अलावा, महान स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं भी स्थापित की गईं।
न्यास के अध्यक्ष गोविंद देवलिया ने बताया कि 1972 से पहले स्वतंत्रता सेनानियों को कोई सरकारी सुविधा नहीं मिलती थी। रघुवीर चरण शर्मा ने सम्मान निधि मिलने के बाद पूरी राशि समाज सेवा में लगा दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी मनोज कटारे ने हिंदी भवन की मरम्मत के लिए सहयोग राशि देने की घोषणा की।
Source link