10 Panchayats of Varasivani got fire tankers | वारासिवनी की 10 पंचायतों को मिले फायर टैंकर: आग बुझाने के अलावा पानी की सप्लाई भी की जाएगी – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट जिले की वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र में अब आग और पानी की समस्या से निपटने के लिए नई व्यवस्था की गई है। विधायक विवेक पटेल ने गुरुवार को 10 ग्राम पंचायतों को फायर फाइटर टैंकर बांटे। इनका उपयोग न केवल आग बुझाने में, बल्कि सामाजिक कार्यक्रमों में
.
पहले ग्रामीण क्षेत्रों में आग लगने या सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान पानी की आवश्यकता के लिए नगर पालिका के फायर वाहन का इंतजार करना पड़ता था, जिससे कई बार बड़ा नुकसान होता था। इस समस्या को देखते हुए गर्मी के मौसम से पहले यह कदम उठाया गया है।
वारासिवनी जनपद पंचायत प्रांगण में हुए कार्यक्रम में पूजा-अर्चना के बाद डोके, चुटिया, खापा, बघोली, बकेरा, रामपायली, अंसेरा, मेहंदीवाड़ा, चंगेरा और थानेगांव पंचायतों के सरपंचों को टैंकर दिए गए। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष माया उईके सहित अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
विधायक पटेल ने बताया कि टैंकरों की देखरेख और सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित पंचायतों की होगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जल्द ही अन्य पंचायतों को भी इसी तरह के टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस पहल से क्षेत्र में आपातकालीन स्थितियों से निपटने में मदद मिलेगी और ग्रामीणों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी।
Source link