मध्यप्रदेश

GNM nursing students have completed three years | GNM छात्रों को 3 साल से परीक्षा का इंतजार: NSUI ने काउंसिल को सौंपा ज्ञापन; फर्स्ट ईयर की परीक्षा जल्द कराने की मांग – Bhopal News

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल के अध्यक्ष मनोज सरियाम को ज्ञापन सौंपा है।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल के अध्यक्ष मनोज सरियाम को ज्ञापन सौंपा है। जीएनएम (GNM) नर्सिंग 2022-23 बैच के छात्र-छात्राओं की लंबित परीक्षाओं को शीघ्र करने की मांग की है।

.

NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने बताया कि, जीएनएम एक डिप्लोमा कोर्स है, जिसकी अवधि तीन साल होती है और इसकी परीक्षा के संचालन की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल की होती है। लेकिन 2022-23 बैच के विद्यार्थियों को प्रवेश लिए तीन साल बीत चुके हैं, फिर भी उनकी प्रथम वर्ष की परीक्षा अब तक आयोजित नहीं की गई है। इससे छात्रों का शैक्षणिक भविष्य अंधकारमय हो गया है और वे मानसिक रूप से अत्यधिक परेशान हैं।

एनएसयूआई ने दिया ज्ञापन।

रवि परमार ने कहा कि, मध्यप्रदेश में हुए नर्सिंग फर्जीवाड़े की सजा अब उन निर्दोष हजारों छात्र-छात्राओं को भुगतनी पड़ रही है। जिन्होंने पूरी मेहनत से अपनी पढ़ाई की है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वास्तविक दोषियों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जबकि छात्रों को अनिश्चितता और मानसिक तनाव का शिकार होना पड़ रहा है।

आगे उन्होंने कहा कि

QuoteImage

परीक्षा न होने से छात्रों की रजिस्ट्रेशन में देरी हो रही है। जिससे उनके करियर और रोजगार के अवसर बाधित हो रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि, यदि काउंसिल जल्द से जल्द परीक्षा कार्यक्रम जारी कर परीक्षा आयोजित नहीं करवाती है, तो NSUI छात्र हित में उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी।

QuoteImage


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!