देश/विदेश

कैसा है RSS का नया ऑफिस, मोहन भागवत किसके साथ करेंगे सबसे पहली बैठक?

Last Updated:

RSS News: आरएसएस का दिल्ली स्थित केशवकुंज वाला मुख्यालय बनकर तैयार हो गया है. सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत 19 फरवरी को नए भवन में पहली बार बैठक करेंगे. जानें इस बैठक में RSS प्रमुख किसके साथ बैठक करेंगे.

19 फरवरी को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ किन-किन बीजेपी नेताओं की मुलाकात होगी?

हाइलाइट्स

  • आरएसएस का नया मुख्यालय केशवकुंज बनकर तैयार.
  • 19 फरवरी को मोहन भागवत करेंगे पहली बैठक.
  • नए भवन में 300 कमरों के तीन टावर.

नई दिल्ली. दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का हाईटेक ऑफिस झंडेवालान स्थित केशवकुंज में बनकर तैयार हो गया है. 19 जनवरी को सरसंघचालक मोहन भागवत और सर कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबाले संघ कार्यकर्ताओं के साथ यहां पहली बार बैठक करेंगे. साल 2016 में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने ही इस भवन का भूमिपूजन किया था. केशवकुंज में अब उसी जगह पर आरएसएस के सवयंसेवकों के लिए 300 कमरों का 13-13 मंजिलों का तीन टावर बनकर तैयार हो गया है. केशवकुंज अब नए स्वरूप में दिखेगा.

केशव कुंज में अब बाहर से आने वाले स्वयंसेवकों के लिए 40 कमरा बनाया गया है, जिसमें वह रह सकते हैं. बता दें कि आरएसएस का यह नया भवन चार एकड़ में बनकर तैयार हुआ है. इसमें 150 करोड़ रुपये की लागत आई है. देखने में यह बीजेपी के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पार्टी कार्यलय से काफी बड़ा है. 5 लाख वर्ग फीट में फैली केशव कुंज में 13 मंजिला तीन टावर हैं. इन टावरों में तकरीबन 300 कारों के लिए पार्किंग की भी जगह है. इसके साथ ही 1,300 से अधिक लोगों की बैठने की क्षमता वाले तीन अत्याधुनिक ऑडिटोरियम भी बनाए गए हैं.

नए भवन में आरएसएस का नया प्लान
केशवकुंज में प्रवेश करते हुए हनुमान जी का मूर्ति मिलेगी. यह केशवकुंज में आरएसएस मुख्यालय में पहले भी रखा था. हनुमान जी को इसी प्रतिमा को नए केशवकुंज वाले भवन में शिफ्ट कर दिया गया है. खास बात यह है कि अत्याधुनिक संघ कार्यालय में सादगी नजर आएगी. भारत के अनेक प्रदेशों की स्थापत्य और सांस्कृतिक कला की झलक इस भवन में देखने को मिल रही है.

आरएसएस प्रमुख की पहली बैठक किसके साथ?
19 फरवरी को केशवकुंज में शिवाजी जयंती पर सरसंघचालक डॉ मोहनराव भागवत और सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले की उपस्थिति में प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा. कहा जा रहा है कि बीजेपी के कई कद्दावर नेता इस दौरान उपस्थित रहेंगे. केशवकुंज में आरएसएस के नए भवन के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी की बात अभी तक नहीं आई है. लेकिन, राज्यसभा और लोकसभा के कई सांसदों और मंत्रियों के साथ-साथ कई राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम की भी पहुंचने की बात हो रही है. लेकिन, आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.

लेकिन, इतना तय है कि आरएसएस प्रमुख अपनी बैठक नए भवन में स्वयंसेवकों के साथ ही करने जा रहे हैं. होली से फहले आरएसएस प्रमुख का आरएसएस कार्यकर्ताओं से मिलना, अपने आप में बड़ी बात है. आपको बता दें कि 17000 गज में बने आरएसएस का दिल्ली में झंडेवालान कार्यालय साल 1939 में शुरू हुआ था. 1962 और 1980 में भी समय के साथ-साथ कार्यालय में निर्माण कार्य हुए. इस कार्यालय का नाम संघ के संस्थापक और प्रथम सरसंघचालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार के नाम पर ‘केशव कुंज’ रखा गया था.

homenation

कैसा है RSS का नया ऑफिस, मोहन भागवत किसके साथ करेंगे सबसे पहली बैठक?


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!