Accused of raping a minor arrested in Seoni | सिवनी में नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार: पीड़िता ने गर्भवती होने पर केस दर्ज कराया; आरोपी पर पहले से कई मामले दर्ज – Seoni News

सिवनी पुलिस ने गुरुवार को एक नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राज वंशकार (20) पीड़िता को प्रेम जाल में फंसाकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा, जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो फरार हो गया। पीड़िता के परिजनों ने बीते 6 फरवरी को थाने में
.
महिला थाना प्रभारी संदीपिका ठाकुर के अनुसार, आरोपी राज वंशकार बीते कई दिनों से नाबालिग का पीछा कर उसे बातचीत के लिए मजबूर किया। माता-पिता के विरोध के बावजूद आरोपी पीड़िता को धमकाकर प्रताड़ित करता रहा। जब पीड़िता गर्भवती हुई और उसके माता-पिता ने उसे घर में रखने से मना कर दिया, तब पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
फरार आरोपी महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में छिपता रहा और मोबाइल के जरिए पीड़िता को गर्भपात के लिए धमकी देता रहा। महिला थाना की टीम ने लगातार दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी के खिलाफ पहले से ही कोतवाली, डूंडासिवनी और महिला थाने में मारपीट और छेड़छाड़ के मामले दर्ज हैं।
Source link