Murder of uncle for not giving money for drugs | नशे के पैसे नहीं देने पर चाचा की हत्या: बुरहानपुर में सोते समय कुदाली से किया वार, दो दिन बाद इलाज के दौरान मौत – Burhanpur (MP) News

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बुरहानपुर में नशे के आदी भतीजे ने पैसे न मिलने पर अपने चाचा की हत्या कर दी। लालबाग थाना क्षेत्र के बड़ा चिंचाला में 10-11 फरवरी की रात करीब 3 बजे यह वारदात हुई। 22 वर्षीय आरोपी आकाश ने सोते हुए चाचा घोसलाल के सिर पर कुदाली से हमला कर दिया।
.
गंभीर हालत में घायल घोसलाल को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो दिन बाद 12 फरवरी को देर रात इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। लालबाग थाना प्रभारी अमित जादौन की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आकाश बचपन से ही अपने चाचा के साथ रह रहा था, क्योंकि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी थी। आरोपी लंबे समय से बेरोजगार था और नशे का आदी हो चुका था। वह अक्सर चाचा से नशे के लिए पैसे मांगता था। घटना वाली रात भी उसने चाचा से पैसों की मांग की, लेकिन मना करने पर गुस्से में आकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
Source link