Preparations for MPPSC preliminary examination complete | MPPSC प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियां पूरी: सीहोर में 3 केंद्रों पर 1106 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, सेवानिवृत्त वन संरक्षक बने पर्यवेक्षक – Sehore News

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 16 फरवरी को सीहोर जिले में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं – प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक स्कूल और शासकीय एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक
.
परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी, जिसमें परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 बजे तक पहुंचना होगा। दूसरी पाली दोपहर 2:15 से शाम 4:15 बजे तक होगी, इसके लिए परीक्षार्थियों को दोपहर 1:45 बजे तक केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है।
कलेक्टर बालागुरु केके निर्देश पर परीक्षा की निगरानी के लिए विशेष निरीक्षण दल गठित किया गया है। एमपीपीएससी ने सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक आनंद बिहारी गुप्ता को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 15 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
Source link