मध्यप्रदेश

Locks are being broken in Makhan Nagar in broad daylight | माखननगर में लगातार दूसरे दिन दिनदहाड़े चोरी: गुरु कॉलोनी में सैलून संचालक के घर से लाखों की ज्वेलरी चुरा ले गया बदमाश – narmadapuram (hoshangabad) News

चोरों ने अलमारी में रखा सामान बिखरा दिया।

नर्मदापुरम के माखननगर में दिनदहाड़े ताले तोड़कर चोरों ने एक परिवार की सोने-चांदी की ज्वैलरी को चुरा ली। दिनदहाड़े चोरी करने की यह दो दिन में दूसरी वारदात है। क्षेत्र में सक्रिय चोर बेधड़क वारदात कर रहे। जिसकी पुलिस को भनक तक नहीं लग रही।

.

इससे पहले मंगलवार दोपहर में माखननगर की गजराज कॉलोनी में सुनीता बाई राजपूत के मकान का ताला तोड़कर बदमाश अलमारी से सोने के लॉकेट, झुमके, चांदी के कड़े और 20 हजार नकद ले गए।

वहीं बुधवार दोपहर में करीब 12 बजे गुरु कॉलोनी निवासी सुनील सेन के मकान का ताला तोड़कर चाेर करीब एक लाख रुपए के सोने-चांदी की ज्वैलरी चुरा ले गए। वारदात के दौरान फरियादी दुकान गया था और उनकी पत्नी भी काम पर गई थी। देर रात को अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया।

पुलिस के मुताबिक, फरियादी सुनील की सैलून की दुकान है, पत्नी खाना बनाने का काम करती है। बुधवार सुबह 8 बजे दोनों काम पर घर से निकले थे। दोपहर 12 बजे जब वो घर लौटी तो दरवाजे में लगा ताला टूटा था। अलमारी का सामान बिखरा पड़ा दिखा। अलमारी के लॉकर में रखी ज्वैलरी गायब थी।

माखननगर TI हेमंत निशोद ने बताया-

QuoteImage

दो दिन में ताला तोड़कर चोरी करने की दूसरी वारदात हुई है। नगर में टीम और मुखबिर लगा दिए है। सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे है, संदिग्ध लोगों की पहचान कर रहे है।

QuoteImage


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!