Gambling caught in Saket Nagar of the city | शहर के साकेत नगर में पकड़ा जुआ: 11 जुआरियों को लेकर थाने पहुंची पुलिस, दो निकले सिपाही, एसपी ने किया सस्पेंड – Gwalior News

ग्वालियर में साकेत नगर में चल रहे जुआ के फड़ पर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। एक मकान से 11 जुआरी पकड़े हैं और यहां से 61 हजार रुपए बरामद हुए हैं। जब इन जुआरियों को लेकर पुलिस पड़ाव थाना पहुंची तो पता लगा कि इनमें से दो वीरेन्
.
दोनों अभी डीआरपी लाइन में पदस्थ हैं। जब एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह तक यह सूचना पहुंची तो वह बेहद नाराज हुए। उन्होंने पुलिस आचरण के खिलाफ व्यवहार व जुआ खेलने पर दोनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
पड़ाव थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने बताया कि सूचना मिली थी कि साकेत नगर में एक मकान में जुआ का फड़ लगा हुआ है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच व पड़ाव थाने की दो पुलिस टीम एसआई संतोष सिंह भदौरिया, एसआई रमाकांत उपाध्याय के नेतृत्व में बनाकर रेड के लिए तैयार की थीं। पुलिस और क्राइम ब्रांच ने बुधवार रात को साकेत नगर में मुखबिर द्वारा बताए गए राठौर के मकान की घेराबंदी कर दबिश दी और वहां से 11 जुआरी पकड़कर पड़ाव थाने लाए। जुआ के फड़ से जुआरियों की तलाशी ली तो उनके पास से 61 हजार रुपए और ताश के पत्ते और मोबाइल बरामद हुए। पुलिस पकड़े गए जुआरियों को लेकर थाने आई और मामला दर्ज कर लिया। थाना में पता लगा दो जुआरी सिपाही हैं, किया सस्पेंड जब पुलिस जुआरियों को पकड़कर थाने लाई तो पता चला कि पकड़े गए जुआरियों में वीरेन्द्र कुशवाह और नरेश वर्मा पुलिस जवान हैं। दोनों इस समय पुलिस लाइन में पदस्थ हैं। इसका पता चलते ही अफसरों को सूचना दी। मामले का पता चलते ही पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने दोनों जवानों को निलंबित कर दिया है। यह पकड़े गए पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद उनकी पहचान पुलिस जवान वीरेन्द्र कुशवाह, नरेश वर्मा के अलावा अशोक आर्य, पुष्पेन्द्र भदौरिया, हरेन्द्र शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, लोकेश साहू, मुकेश सिंह, सुरेश शर्मा, रामभरत, हर्ष भदौरिया के रूप में हुई है। पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Source link