मध्यप्रदेश
Dirt spread at designated place for chicken and mutton | चिकन-मटन के लिए निर्धारित स्थान पर फैली गंदगी: नपा अधिकारी से शिकायत करने पहुंचे व्यापारी

शाजापुर (उज्जैन)8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शासन की गाइडलाइन के बाद चिकन-मटन लगाने के लिए चिह्नित किए गए स्थान पर पसरी गंदगी के कारण व्यापारी अपनी दुकानों का संचालन अब तक नहीं कर पाए हैं। ऐसे में परेशान चिकन व्यापारियों ने नगरपालिका अधिकारी डॉ मधु सकसेना से मुलाकात कर समस्या को हल कराए जाने की मांग की। चिकन व्यापारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के आदेश के बाद शहर के चौक-चौराहों और गलियों में लगने वाले चिकन दुकानें बंद हो गई हैं। ऐसे में नगरपालिका ने चोबदारवाड़ी क्षेत्र में दुकाने लगाने के लिए जो स्थान दिया है, वहां ट्रेचिंग ग्राउंड होने से गंदगी फैली हुई है और इस कारण वहां दुकान का संचालन करना मुश्किल है।
व्यापारियों ने नपा अधिकारी से कहा कि जब तक निर्धारित स्थान
Source link