देश/विदेश

सरकार ने एक झटके में भर दी झोली, हजारों टीचर्स के घरों में जलेंगे घी के दीये, EPF को लेकर भी बड़ा ऐलान – odisha hike junior teacher salary employees provident fund epf contribution increased

Agency:पीटीआई

Last Updated:

Teacher Salary Hike News: नए साल में केंद्र सरकार ने ताबड़तोड़ कदम उठा कर नौकरीपेशा और मिड‍िल क्‍लास के लोगों को बड़ी राहत दी. अब ओडिशा सरकार ने जूनियर टीचर को बड़ी सौगात दी है.

ओडिशा सरकार ने जूनियर टीचर के मासिक मानदेय को बढ़ाने का फैसला किया है.

भुवनेश्‍वर. केंद्र सरकार के दो फैसलों ने नौकरीपेशा मिडिल क्‍लास को गदगद कर दिया. केंद्र ने पहले आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी और उसके बाद बजट के तहत बड़ा ऐलान किया. फाइनेंस मिनिस्‍टर निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्‍स के स्‍लैब को बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया है. मतलब 12 लाख की सालाना आय पर अब कोई टैक्‍स नहीं देना होगा. केंद्र के फैसले के साथ कदम से कदम मिलाते हुए ओडिशा की बीजेपी सरकार ने भी बड़ा फैसला किया है. मुख्‍यमंत्री मोहन चरण माझी की सरकार ने जूनियर टीचर्स के मानदेय को 5000 प्रति माह तक बढ़ाने के प्रस्‍ताव को हरी झंडी दे दी है. इससे प्रदेशभर के हजारों शिक्षकों को फायदा होगा.

ओडिशा के हजारों जूनियर शिक्षकों के घर में अब घी के दीये जलेंगे. माझी सरकार ने टीचर्स को बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है. समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत प्रदेश के एलीमेंट्री स्‍कूलों में कार्यरत जूनियर टीचर्स के मानदेय को बढ़ाने का फैसला किया गया है. स्‍कूल एंड मास एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से जारी प्रस्‍ताव के अनुसार, जूनियर टीचर्स को अब हर महीने 11 हजार रुपये के बजाय अब 16 हजार रुपये मिलेंगे. इस बाबत आदेश जारी होने की तिथि से यह फैसला प्रभावी होगा. बता दें कि जूनियर टीचर की ओर से लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग की जा रही थी. सरकार अब जाकर उनकी डिमांड पूरी की है.

कितने टीचर्स को फायदा
ओडिशा सरकार के इस फैसले से हजारों टीचर्स को फायदा होगा. इसके साथ ही हजारों परिवार पर इसका पॉजिट‍िव असर पड़ेगा. जानकारी के अनुसार, ओडिशा के एलीमेंट्री स्‍कूलों में मौजूदा समय में 13,740 जूनियर टीचर कार्यरत हैं. ये सभी शिक्षक समग्र शिक्षा स्‍कीम के तहत नियुक्त किए गए हैं. सरकार के इस फैसले से इन सभी को फायदा होगा. जूनियर टीचर्स की ओर से मानदेय बढ़ाने की डिमांड लंबे समय से की जा रही थी. ओडिशा की माझी सरकार ने अब उनकी इस मांग को मान लिया है.

EPF कॉट्रीब्‍यूशन में भी वृद्धि
ओडिशा के मुख्‍यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस बाबत तैयार प्रस्‍ताव को 17 जनवरी 2025 को ही अपनी स्‍वीकृति दे दी थी. अब जाकर शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. मासिक मानदेय में वृद्धि के साथ ही EPF (कर्मचारी भविष्‍य निध‍ि) कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन में भी बढ़ोतरी की गई है. पहले हर महीने 1443 रुपये EPF में जाता था. अब EPF कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन बढ़कर 1950 रुपये कर दिया गया है. इस फैसले से ओडिशा सरकार पर कुल 89.15 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा.

homenation

सरकार ने एक झटके में भर दी झोली, हजारों टीचर्स के घरों में जलेंगे घी के दीये


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!