देश/विदेश

Russian Tourists Death: रायगढ़ के होटल में तीन दिनों में दो रूसी पर्यटकों की रहस्‍यमय मौत, मरने वालों में एक रूसी सांसद

हाइलाइट्स

21 दिसंबर को कंधमाल के दारिंगबाड़ी में घूमने बाद होटल में चेक इन किया था
रूसी सांसद रूस के राष्‍ट्रपत‍ि व्‍लादिमीर पुत‍िन के आलोचक माने जाते हैं
एक पर्यटक की 22 द‍िसंबर की सुबह द‍िल का दौरा पड़ने से हो गई थी मौत

रायगढ़. ओड‍िशा के रायगढ़ (Rayagada Hotel) के एक होटल में ठहरे चार रूसी पर्यटकों (Russian tourists) में से दो की मौत होने का मामला सामने आया है. एक पर्यटक की जहां 22 द‍िसंबर की सुबह द‍िल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. वहीं तीन द‍िन बाद 25 द‍िसंबर को एक अन्‍य रूसी पर्यटक सांसद पावेल एंटोव (Russian MP Pavel Antov) की रहस्‍यमय पर‍िस्‍थ‍िति‍यों में मौत हो गई.

बताया जाता है क‍ि पावेल एंटोव अपने दोस्‍त व्लादिमीर बुडानोव (61) की मौत के बाद से उदास थे. व्लादिमीर और एंटोव समेत 4 रूसी पर्यटकों ने 21 दिसंबर को कंधमाल जिले के दारिंगबाड़ी का दौरा करने के बाद होटल में चेक इन किया था. पुल‍िस इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच में जुटी है. रूसी सांसद रूस के राष्‍ट्रपत‍ि व्‍लादिमीर पुत‍िन के आलोचक माने जाते हैं.

पढ़ें- फ्रांस: पेरिस में 3 लोगों की हत्या के बाद बौखलाए कुर्दों और पुलिस में लगातार दूसरे दिन हुई झड़प

रूसी समाचार एजेंसी TASS के मुताब‍िक रूसी सांसद पावेल एंटोव भारत के एक होटल (Rayagada Hotel) में मृत पाए गए हैं. वह भारत के ओडिशा के रायगढ़ क्षेत्र में छुट्टी मनाने गए हुए थे और अपना 65वां जन्मदिन मना रहे थे. ओड‍िशा पुलिस के मुताब‍िक वह कथित तौर पर होटल की तीसरी मंजिल की खिड़की से गिर गए थे और मृत पाये गए. हैरान करने वाली बात यह है क‍ि ओडिशा के इसी होटल में एक सप्ताह के भीतर रूसी टूरिस्ट की यह दूसरी मौत है ज‍िसके बाद कई सवाल खड़े भी हो रहे हैं.

एएनआई के मुताब‍िक रूसी सांसद की मौत के मामले की जांच कर रहे पुलिस अधीक्षक विवेकानंद शर्मा का कहना है क‍ि उनके परिवार की अनुमति से अधिकारियों ने सोमवार को शव का अंतिम संस्कार कर द‍िया था. पावेल एंटोव (Pavel Antonov) रविवार, 25 दिसंबर को मृत पाए गए थे.

क्षेत्रीय संसद के उपाध्यक्ष व्याचेस्लाव कार्तुखिन ने टेलीग्राम चैनल पर समाचार की पुष्टि की है. उन्‍होंने यह भी कहा है क‍ि हमारे सहयोगी, एक सफल उद्यमी और परोपकारी पावेल एंटोव का निधन हो गया. रूसी समाचार एजेंसी, TASS के मुताब‍िक संयुक्त रूस गुट के प्रतिनिधियों की ओर से, मैं रिश्तेदारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.

रूसी समाचार एजेंसी, TASS की र‍िपोर्ट के मुताब‍िकविधान सभा के अध्यक्ष व्लादिमीर किसलीव ने क्षेत्रीय संसद की वेबसाइट पर कहा क‍ि दोनों साथी अपनी व्यावसायिकता और अपने व्यक्तिगत गुणों के लिए जाने जाते थे. वो हर क‍िसी के ल‍िए एक नाजुक, बुद्धिमान, सभी का सम्मान करने वाले, व्यापक दृष्टिकोण और विद्वता रखने वाले व्‍यक्ति थे ज‍ि‍न्‍होंने सभी का द‍िल जीता हुआ था. उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि विधान सभा के लिए, पूरे व्लादिमीर क्षेत्र के लिए, पावेल जेनरिकोविच एंटोव (Pavel Genrikhovich Antov) की मृत्यु एक अपूरणीय क्षति है.

इस मामले पर रूसी पर्यटक गाइड जितेंद्र सिंह ने एएनआई के साथ एक विशेष साक्षात्कार में बताया क‍ि हमारे लोग रायगढ़ में होटल में रहने के लिए आए थे. उनमें से एक 61 वर्षीय व्यक्ति बी व्लादिमीर बीमार थे. अगली सुबह जब हम उसके कमरे में आए तो वह बेहोश पड़े मिले, हमने पुलिस को फोन किया. पुल‍िस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

Tags: Deaths, Russia, Russia News


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!