Action taken against gambling den in Datia | दतिया में जुए की फड़ पर कार्रवाई: हड़ा पहाड़ से 5 जुआरी गिरफ्तार, 31 हजार रुपए और ताश की गड्डी जब्त – datia News

कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हड़ा पहाड़ क्षेत्र से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस मुखबिर से सूचना मिली थी कि, हाईवे किनारे हड़ा पहाड़ के पास कुछ लोग ताश के पत्तों से रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे ह
.
सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई। मौके से पुलिस ने 55 वर्षीय मनोहर कुशवाहा, 50 वर्षीय बलवान पाल, 22 वर्षीय संजय कुशवाहा, 20 वर्षीय विजय रायकवार और 60 वर्षीय नबल किशोर रायकवार को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी हड़ा पहाड़ दतिया के निवासी हैं।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 31,100 रुपए नकदी और 52 पत्तों की एक ताश की गड्डी जब्त की। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Source link