2 साल बाद नए साल का कैलेंडर छपवा सकेंगे मंत्रालय; आखिर क्यों वित्त मंत्रालय ने लगाई थी रोक, जानें

हाइलाइट्स
कोरोना महामारी के दौर में वित्त मंत्रालय ने लगाई थी रोक
2 साल पहले डिजिटल कैलेंडर अपनाने की दी थी सलाह
अब मंत्रालय ने दी छूट, कैलेंडर छपवाने की दी अनुमति
नई दिल्ली. मंत्रालयों और विभागों द्वारा कैलेंडर छपवाने पर बीते दो साल से लगी रोक वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने हटा दी है. मंत्रालय ने कोविड-19 के कारण सितंबर, 2020 में कैलेंडर (दीवार पर टांगने और मेज पर रखने वाले), डायरी, त्योहारों के बधाई कार्ड, कॉफी टेबल बुक तथा अन्य सामग्री के प्रकाशन पर रोक लगा दी थी. तब मंत्रालय ने विभागों से कहा था कि वे इस प्रकार की सामग्री के लिए डिजिटल या ऑनलाइन तरीकों को अपनाएं.
अपने पहले के निर्देश में व्यय विभाग ने आंशिक बदलाव किया है और कार्यालय ज्ञापन में कहा है कि अब मंत्रालयों/विभागों/स्वायत्त इकाइयों तथा सरकार के अन्य संस्थानों को कैलेंडर छपवाने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Finance ministry
FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 18:21 IST
Source link