मध्यप्रदेश
Such a passion to become famous, the young man climbed the tower | भोपाल में फेमस होने के शौक में टॉवर पर चढ़ा: नशे की हालत में था मूंगफली बेचने वाला युवक, पुलिस ने हमीदिया में कराया मेडिकल – Bhopal News

भोपाल के पॉलिटेक्निक कॉलोनी इलाके में कमल यादव (45) नामक युवक नशे की हालत में मोबाइल टावर पर चढ़ गया। यह घटना शाम करीब 6:15 बजे की है। युवक को टावर पर चढ़ता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और नगर निगम को सूचना दी।
.
करीब 15 मिनट तक युवक टावर पर चढ़ा रहा। मौके पर नगर निगम, पुलिस की टीमें पहुंची। श्यामला हिल्स पुलिस के अनुसार मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। युवक नशे की हालत में था। उसे मेडिकल के लिए हमीदिया अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने बताया, युवक बड़बड़ा रहा था कि उसे फेमस होना है, इसलिए वह टावर पर चढ़ा। युवक बैरसिया का रहने वाला है। पास में ही मूंगफली का ठेला लगाता है।
Source link