Youth arrested with country-made pistol in Pipariya | पिस्टल साथ में रखकर घूम रहा था युवक, पहले भी हो चुका अरेस्ट

नर्मदापुरम6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में पुलिस ने एक युवक को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। युवक पिस्टल साथ में रखकर घूम रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि करीब 6 साल से ये पिस्टल उसके पास है। जिसे उसने खरीदा था। कहा से खरीदा था, जिसका वो गोल-मोल जवाब दे रहा। आरोपी शैलेश पिता मनोहर नामदेव निवासी खेड़ापति मंदिर पुरानी बस्ती पिपरिया के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत केस दर्ज किया। आरोपी शैलेश नामदेव पहले भी आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। उसके खिलाफ मारपीट के भी मामले दर्ज है। एसआई नीरज पाल ने बताया आरोपी शैलेश बैल्डिंग वर्कशाॅप का काम करता है। पूर्व में भी उसके पास से आर्म्स बरामद हो चुके है। मुखबिर से सूचना थी कि उसके पास पिस्टल रखी है। बुधवार शाम को ओवरब्रिज इतवारा बाजार क्षेत्र में घूम रहा था। मौके पर चैकिंग की तो देशी पिस्टल मिली। उसे गिरफ्तार कर केस दर्ज किया गया।
Source link