मध्यप्रदेश

Chemical waste released into drainage | इंदौर में ड्रेनेज में केमिकल वेस्ट छोड़ने पर जुर्माना: नगर निगम ने वसूला 1 लाख रूपए का स्पॉट फाइन, कचरा फैलाने पर 51 हजार वसूला – Indore News

नगर निगम की टीम ने सीवरेज लाइन में फैक्ट्री का केमिकल छोड़ने और कचरा-गंदगी फैलाने पर कार्रवाई करते हुए फाइन वसूला है। निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान के साथ कचरा, गंदगी फैलाने और सीवरेज लाइन में फैक्ट्री का केमिकल व अन्य पदार्थ छ

.

इसी कड़ी में मंगलवार को निगम की टीम ने जोन क्रमांक 13 उद्योग नगर पालदा में फैक्ट्री पर 1 लाख और जोन क्रमांक 10 में कचरा फैलाने पर 51 हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया। जोन क्रमांक 13 के जोनल अधिकारी अंकेश बिरथरे ने उद्योग नगर पालदा स्थित फैक्ट्रियों का दौरा किया। इस दौरान पीआरके कमोडिटीज द्वारा फैक्ट्री का केमिकल वेस्ट व अन्य पदार्थ सीधे ड्रेनेज लाइन में छोड़ने पर 1 लाख रुपए का स्पॉट फाइन कर राशि वसूल की। फैक्ट्री संचालक को फैक्ट्री का वेस्ट सीधे सीवर लाइन में नहीं डालने के लिए भी कहा गया।

कार्रवाई करती नगर निगम की टीम।

जोन क्रमांक 10 के वार्ड 39 के अंतर्गत खजराना थाने के सामने मैदान में आयोजित उर्स मेले में कचरा फैलाने पर 51 हजार रुपए परिवहन शुक्ल के रूप में वसूल किया गया। इस दौरान जोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, स्वास्थ्य अधिकारी राजेश जायसवाल, सीएसआई शैलेष पाल, सहायक सीएसआई नदीम खान व अन्य मौजूद थे।

बैनर पर भी चालानी कार्रवाई की

जोन 20 के वार्ड 4 में मनपसंद कॉलोनी स्थित नादब्रह्म इडली द्वारा कॉलोनी में सभी जगह बैनर लगाए थे। स्पाट पर पहुंचकर स्वास्थ्य अधिकारी विवेक गंगराडे, सीएसआई सौरभ साहू और टीम ने 5 हजार की चालानी कार्रवाई की और कचरे का शुल्क भरवाया गया। समझाइश देते हुए बैनर निकलवाने को कहा। दोबारा बैनर मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!