“_id”:”67ab55bb0edf6cc83c08a9b1″,”slug”:”mp-news-after-buffalo-was-stolen-farmer-reached-chhatarpur-sp-office-with-padwa-2025-02-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मालिक की गुहार: भैंस खोज दो सरकार…पड़वा परेशान हो रहा, बाहरी दूध पिलाते-पिलाते थक गया हूं, बच्चे भी हैं मेरे”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
पड़वा को दूध पिलाती महिला – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां एक किसान की भैंस चोरी होने पर पीड़ित भैंस मालिक अपनी चोरी गई भैंस का पड़वा लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गया और अपनी भैंस खोजने का आवेदन दिया। वहीं, पीड़ित का कहना है कि अब उसकी हैसियत नहीं कि वह पड़वे को खरीदकर दूध पिला सके।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम कर्री का है। जहां के भैयालाल पटेल की भैंस चोरी हो गई, जिसके चलते वह पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा है। अब वह न्याय के लिए एसपी ऑफिस आया है और आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित आवेदक भैयालाल पटेल की माने तो जन्म देने के दो दिन बाद ही उनकी भैंस चोरी हो गई थी और वह पड़वा का पेट भरने के लिए उसे खरीदकर दूध पिला रहा है, जिसका काफी खर्च आ रहा है। इससे अब उसके दूध का खर्च वहन करना उसके लिए मुश्किल हो रहा है। साथ ही भैयालाल का कहना है कि उसकी भैंस चोरी के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे। बावजूद इसके पुलिस नहीं खोज पा रही है।
पीड़ित बोला- भैंस का बच्चा एसपी ऑफिस में ही रहेगा
एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित भैयालाल पटेल बताता है कि उसकी भैंस एक महीने पहले चोरी हो गई थी, जिसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे। इसमें उसकी चोरी गई भैंस और चोरी करने वालों को वह पहचान गया था, जिसमें एक महराजगंज का यादव था और दूसरा ढड़ारी का यादव था। मैंने थाने में नामजद रिपोर्ट लिखाई थी कि मेरी भैंस को रामजी यादव और राजेंद्र यादव ने चुराई है। इतनी पहचान नाम और सीसीटीवी के बावजूद पुलिस चोर को नहीं पकड़ रही है। मैं थाने के चक्कर लगा-लगा कर परेशान हो गया हूं।
भैंस ने दो दिन पहले ही बच्चे को जन्म दिया था और फिर वह चोरी हो गई। अब तक तो उसके बच्चे के लिए मोल खरीदकर दूध पिलाता रहा पर अब नहीं पिला पा रहा, मेरे भी छोटे-छोटे बच्चे हैं, उन्हें दूध पिलाऊं या इसे। मेरे पास मानवीय धर्म और आर्थिक संकट सभी एक साथ आन पड़े हैं, जिससे परेशान होकर मैं भैंस के बच्चे (पड़वा) को एसपी साहब के पास लेकर आया हूं और इसे साहब के पास ही छोड़कर जाऊंगा। यह यहीं रहेगा, जब तक कि मेरी भैंस नहीं मिल जाती या पुलिस ढूंढकर नहीं लाती।
सीएसपी बोले- भैंस ढूंढ रही पुलिस
पूरे मामले में सीएसपी अमन मिश्रा का कहना है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कर्री गांव के एक व्यक्ति की भैंस चोरी हो गई थी। वह उसके बच्चे की देखभाल उसका खर्च भार वहन नहीं कर पा रहा तो वह उसे ही लेकर एसपी ऑफिस आ गया। हालांकि, पुलिस भैंस की तलाश कर रही है, जिसे तलाशकर उसके हवाले कर दिया जाएगा। पुलिस टीम को भैंस को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं।