‘भारत के लोगों को नमस्ते…’ PM का जोरदार स्वागत, मैक्रों का दिखा देसी अंदाज

Last Updated:
PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एआई शिखर सम्मेलन में भाग लेने पेरिस पहुंच हैं, जहां वे राष्ट्रपति मैक्रों से भी मिलेंगे. दोनों देश क्लीन एनर्जी और नई तकनीक में साझेदारी मजबूत कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र दो दिनों की यात्रा पर फ्रांस पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी AI समिट में भाग लेने फ्रांस पहुंच गए हैं.
- भारतीय मूल के लोगों ने पेरिस में पीएम मोदी का स्वागत किया.
- इमैनुएल मैक्रों ने देसी अंदाज में भारतीयों का गर्मजोशी से स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी AI शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी AI शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस पहुंच गए हैं. पेरिस एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधा पेरिस के अपने होटल रवाना हो गए, जहां रास्ते में भारतीय मूल के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने भी रुककर उनका अभिवादन किया.
फ्रांस की राजधानी पेरिस में 10 और 11 फरवरी को एआई शिखर सम्मेलन होने वाला है. पीएम मोदी शिखर सम्मेलन के इस तीसरे संस्करण की सहअध्यक्षता करेंगे, जिसमें वैश्विक नेता और तकनीकी अधिकारी एआई के भविष्य पर चर्चा करने के लिए एक साथ आएंगे. इसके अलावा वह फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ भारत और फ्रांस के रिश्ते मजबूत करने पर बातचीत करेंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi receives a warm welcome from the members of the Indian diaspora as he arrives at a hotel in Paris, France.
PM Modi will co-chair the AI Action Summit on 11th February.
(Video: ANI/DD) pic.twitter.com/w62rAQl4Ry
— ANI (@ANI) February 10, 2025