Earthquake Today: दिल्ली से 1200 KM दूर कांपी धरती, 48 घंटे में चीन के करीब 6 बार आया भूकंप

Last Updated:
Earthquake News Today: भूकंप से अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. भूकंप के आते ही लोग सहम गए और अपने घरों से सड़क पर निकल आए.
लेह में आए भूकंप से लोग सहम गए. (फाइल फोटो)
लेह. नई दिल्ली से करीब 1200 किलोमीटर दूर लेह-लद्दाख में रविवार को उस वक्त सहम गए, जब वहां की जमीन भूकंप से कांपने लगी. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है. पिछले 48 घंटे के अंदर चीन के करीब तिब्बत में भी 5 बार धरती डोल चुकी है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र) के मुताबिक लेह में भूकंप 10 फरवरी को रात 9 बजकर 15 मिनट पर आया.
इससे पहले नेपाल में देर रात 1 बजे 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था. वहीं, चीन के स्वायत्त क्षेत्र तिब्बत में भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. 9 फरवरी को देर रात 1 बजकर 10 मिनट पर, फिर 1 बजकर 40 मिनट पर, फिर सुबह 5 बजकर 11 मिनट पर, दोपहर 1 बजकर 7 मिनट पर, रात 8 बजकर 53 मिनट पर और 10 फरवरी को देर रात करीब 1 बजे हल्के से मध्यम स्तर का भूकंप आया.
February 10, 2025, 22:08 IST
Source link