“_id”:”67a995246737eeffa7034e9a”,”slug”:”black-business-of-sand-is-not-stopping-in-the-district-then-two-tractors-seized-while-illegally-transporting-sand-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2612185-2025-02-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Shahdol News: नहीं थम रहा जिले में रेत का काला कारोबार, फिर रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर हुए जब्त”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
जब्त ट्रैक्टर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है, फिर दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टरों को पुलिस ने जब्त कर चालक व मलिक पर मामला दर्ज किया है। जैतपुर थाना क्षेत्र के बोकरामार से रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है। देवलौंद के सुखाड़ गांव से रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ा गया है। दोनों वाहनों को जब पुलिस ने पकड़ा तो चालक पुलिस को देखकर फरार हो गए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
Trending Videos
शहडोल जिले के अलग-अलग स्थानो से प्रतिदिन रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन स्थानीय माफियओं के द्वारा किया जा रहा है। आए दिन रेत चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। जैतपुर थाना क्षेत्र के बोकरा मार से रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। जब पुलिस को सूचना लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची तभी रेत से भरा एक ट्रैक्टर पुलिस को आता दिखाई दिया। ट्रैक्टर चालक ने पुलिस को देखकर वाहन को सड़क पर खड़ा कर वाहन से कूदकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक का कुछ दूर तक पीछा किया, लेकिन उसे पकड़ने में पुलिस नाकाम रही।
इस तरह देवलौंद थाना पुलिस ने सुखाड़ गांव से रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसके पहले ही ट्रैक्टर छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया था, पुलिस का अंदेशा है कि रास्ते में ही माफियाओं को पुलिस के आने की जानकारी मिल गई थी, तभी ट्रैक्टर छोड़कर चालक व मलिक मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस के अनुसार गांव के रास्ते में रेत माफियाओ के कई लोग बैठे रहते हैं और पुलिस को जाते देख नदी में अवैध खनन कर रहे माफियाओं को इसकी जानकारी देते हैं। जिसकी वजह से चालक फरार हो गया।