दिल्ली चुनाव नतीजे: अनुराग ठाकुर का राहुल गांधी और केजरीवाल पर हमला

[ad_1]
Last Updated:
दिल्ली चुनाव नतीजों को लेकर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अब जीरो पार्टी हो गई है.

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर कुछ यूं किया हमला.
हाइलाइट्स
- अनुराग ठाकुर ने दिल्ली चुनाव में जीरो सीटें मिलने पर कांग्रेस को घेरा.
- केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा-10 साल के आपदा से दिल्ली मुक्त.
- 12 लाख तक टैक्स फ्री को बताया मध्यम वर्ग के लिए बड़ा गेम चेंजर.
दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर हैं. संसद में भी बजट सत्र पर चर्चा के दौरान बीजेपी के सांसदों ने उन पर करारा हमला किया. अनुराग ठाकुर ने तो राहुल गांधी को ही आईना दिखा दिया. कहा- पीएम मोदी ने मध्यम वर्ग को राहत दी तो विपक्ष के पेट में दर्द होने लगा, उन्हें लगा कि अब तो वोट छिन जाएगा. इसी बीच उन्होंने एक कार्ड बोर्ड निकाला और कहा… इसमें 1200000 टैक्स फ्री के बारे में बताया गया था. अनुराग ठाकुर ने इसे दिखाते हुए पूछा-राहुल जी 0 चेक कर लीजिए…इस पर बीजेपी के सांसदों ने जमकर ठहाका लगाया.
अनुराग ठाकुर ने कहा, ये जीरो तो मध्यम वर्ग के लिए राहत लेकर आया है. इस पर सुप्रिया सुले ने टोका तो अनुराग ठाकुर ने कहा. अगर आपको अच्छा नहीं लग रहा है तो हम छोड़ देते हैं. लेकिन यह करोड़ों मध्यम वर्ग के लोगों को खुशी देने वाली है. देश के विकास में योगदान देने वाली है. लेकिन एक जीरो और भी है.
कांग्रेस ने जीरो का रिकार्ड बनाया
इसके बाद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस की विफलता गिनानी शुरू की. सन 2014 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने कांग्रेस को कितनी सीटें दीं, बीजेपी सांसदों ने कहा 0. 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कितनी सीटें दीं-0, 2019 के लोकसभा चुनाव में कितनी सीटें दीं.0, 2020 के विधानसभा में दिल्ली की जनता ने कितनी सीटें दीं-जीरो, 2024 के लोकसभा में कितनी सीटें दीं-जीरो और अब 2025 के विधानसभा में कितनी सीटें दीं-जीरो….अगर ये जीरो का रिकार्ड बनाने का काम किसी ने किया है तो वह राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस है. इनके पास कुछ नया नहीं है.
राहुल जी, ज़ीरो चेक कर लीजिए 👉🏻 0️⃣ pic.twitter.com/0Sg9IEy09I
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) February 10, 2025
[ad_2]
Source link