सड़क पर जा रहा था शख्स, पड़ी कूड़े पर नजर, देखते ही भागा पुलिस के पास

Agency:पीटीआई
Last Updated:
पटियाला में कूड़े के ढेर से 7 रॉकेट के गोले मिले, जिनमें विस्फोटक नहीं था. पुलिस ने जांच शुरू की और सेना के विशेषज्ञों को शामिल किया. सीसीटीवी फुटेज और मानव खुफिया जानकारी का उपयोग होगा.
पंजाब में कूड़े के ढेर में रॉकेट के 7 गोले बरामद किए गए हैं. (Image:AI)
हाइलाइट्स
- पटियाला में कूड़े के ढेर से 7 रॉकेट के गोले मिले.
- गोले में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली.
- पुलिस और सेना के विशेषज्ञ मामले की जांच करेंगे.
चंडीगढ़. पंजाब के पटियाला जिले में सोमवार को एक शख्स रास्ते पर जा रहा था. तभी उसकी नजर कूड़े के एक ढेर पर पड़ी. जिससे उसके पसीने छूट गए. वह शख्स भागकर पुलिस के पास पहुंचा. इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके होश उड़ गए. पुलिस ने कूड़े के ढेर से रॉकेट के 7 गोले बरामद किए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी मीडिया को दी. पंजाब पुलिस के उप महानिरीक्षक (पटियाला रेंज) मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि इन गोलों में कोई विस्फोटक नहीं था.
उन्होंने बताया कि गोले पटियाला रोड पर कूड़े के ढेर में एक बैग से बरामद किए गए. अधिक जानकारी साझा करते हुए पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नानक सिंह ने बताया कि हमें एक राहगीर से सूचना मिली कि छह से सात रॉकेट के गोले मिले हैं. एसएसपी ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते और तोड़फोड़ विरोधी टीमों को मौके पर बुलाया गया है.
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान गोले में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. एसएसपी ने कहा कि ऐसा लगता है कि गोले किसी कबाड़ विक्रेता द्वारा फेंके गए थे. हालांकि, पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच करेगी, उन्होंने कहा कि हम इस समय किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं. एसएसपी ने बताया कि वे इस मामले में सेना के अधिकारियों को भी शामिल करेंगे.
दिल्ली हार के बाद AAP में बड़े बदलाव की तैयारी… पंजाब को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बनाया सीक्रेट प्लान
सेना के विशेषज्ञ यह जांच करेंगे कि ये गोले कितने पुराने थे और ये यहां कैसे पहुंचे. अधिकारी ने कहा कि पुलिस आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी और मानव खुफिया जानकारी भी शामिल की जाएगी. एक सवाल के जवाब में एसएसपी ने कहा कि गोले के बारे में सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही उस शख्स का पता लगा लेंगे जिसने गोले फेंके.
February 10, 2025, 16:37 IST
Source link