Blood donation camp in Neemuch on the occasion of Vishwakarma Jayanti | विश्वकर्मा जयंती पर नीमच में रक्तदान शिविर: 15 लोगों ने किया रक्तदान, विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया सम्मानित – Neemuch News

जिला चिकित्सालय में 15 लोगों ने रक्तदान किया।
नीमच में भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सोमवार को जिला चिकित्सालय में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दिव्यांग ज्योति संस्था की ओर से संचालित अक्षय ब्लड हेल्प लाइन और विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण समाज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शि
.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार और भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। विधायक परिहार ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि इससे कई लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है और पुण्य की प्राप्ति होती है।
सभी रक्तदाताओं को अतिथियों द्वारा शील्ड, प्रशस्ति पत्र और फल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग ज्योति संस्था के अध्यक्ष प्रकाश बलदेवा, जगदीश शर्मा सहित बड़ी संख्या में जांगिड़ ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि देशभर में विश्वकर्मा जयंती विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है।
Source link