Leopard fell into a well in search of water in Madla | मड़ला में पानी की तलाश में कुएं में गिरा तेंदुआ: पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम ने 2 घंटे बाद सुरक्षित बाहर निकाला – Panna News

कुएं से तेंदुए का रेस्क्यू कर पशु चिकित्सकों ने की जांच
पन्ना टाइगर रिजर्व में एक और सफल वन्यजीव बचाव अभियान को अंजाम दिया गया। पर्यटन ग्राम मड़ला में, सोमवार की सुबह एक तेंदुए को किसान के खेत में बने कुएं से सुरक्षित निकाला गया। पेट्रोल पंप के पीछे स्थित किसान प्रभु प्रजापति के खेत में बने कुएं में, जंगल
.
घटना का पता तब चला जब सुबह किसान प्रभु प्रजापति अपने खेत पहुंचे और कुएं में फंसे तेंदुए को देखा। उन्होंने तुरंत पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को सूचित किया। वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर लगभग दो घंटे की मेहनत के बाद तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाला। पशु चिकित्सकों की ओर से जांच के बाद तेंदुए को स्वस्थ पाए जाने पर जंगल में छोड़ दिया गया।
वन विभाग ने लोगों से वन्यजीव सूचना देने की अपील की
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों के साथ-साथ तेंदुओं की आबादी में भी लगातार वृद्धि हो रही है। इसके चलते वन्यजीव आबादी वाले क्षेत्रों में प्रवेश हो रहा है। यह घटना जंगल में पर्याप्त जल स्रोत उपलब्ध कराने की आवश्यकता को रेखांकित करती है, ताकि वन्यजीवों को पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों में न आना पड़े। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि वन्यजीव दिखाई दें तो तुरंत विभाग को सूचित करें।
स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी से बचाव में हुई मदद
प्रत्यक्षदर्शी किसान प्रभु प्रजापति का बयान
प्रत्यक्षदर्शी किसान प्रभु प्रजापति ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे जब मैं खेत पर गया, तो कुएं में एक तेंदुआ तैर रहा था। मैंने इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी, जिसकी वजह से मौके पर काफी लोग पहुंच गए। साथ ही, जानकारी पीटीआर के अधिकारियों को भी दी गई। इसके बाद, रेस्क्यू टीम समेत अधिकारी मौके पर पहुँच गए और तेंदुए को कुएं से बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया गया।
वहीं, पीटीआर की मड़ला रेंज के प्रभारी रेंजर रोहित पुरोहित ने बताया कि जानकारी मिलने पर हमारी रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और तेंदुए का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर, उसे कुएं से सुरक्षित बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया गया है।

कुएं में गिरे तेंदुए को निकाला गया
Source link