4 cattle smugglers arrested in Anuppur | अनूपपुर में 4 पशु तस्कर गिरफ्तार: पुलिस ने 14 भैंस, 9 पड़वा और वाहन जब्त – Anuppur News

पुलिस ने 26 लाख रुपए मूल्य के पशु और वाहन जब्त
अनूपपुर पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 लाख रुपए मूल्य के पशु और वाहन जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के निर्देशन में भालूमाड़ा थाना पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना में बताया गया था कि एक
.
फुनगा के पास वाहन को रोककर की गई छानबीन
भालूमाड़ा थाना प्रभारी संजय खलको ने बताया कि रविवार की रात को जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम लपटा से इन पशुओं को उत्तर प्रदेश के बुचड़खाने में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने नेशनल हाईवे 43 पर फुनगा के पास वाहन को रोककर जांच की। ट्रक से 14 भैंस और 9 पड़वा समेत कुल 23 पशु बरामद किए गए। जब्त किए गए पशुओं की कीमत लगभग 6 लाख रुपए और ट्रक की कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें इलाहाबाद के ट्रक चालक मोहम्मद जावेद (28), कौशाम्बी के क्लीनर जीसान खान (23), राजू राठौर और सोनू, जिन्हें शहजाद अथवा अफताब के नाम से भी जाना जाता है, शामिल हैं। आरोपियों पर मध्य प्रदेश पशु परीक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही परमिट नियमों के उल्लंघन के लिए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है।
Source link