Timri Mass Murder – A political battleground | पूर्व MLA बोले-भाजयुमो नेता ने दिया आरोपियों को संरक्षण: टिमरी सामूहिक हत्याकांड पर कहा- सभी के नाम उजागर हो; श्रीकांत बोले- आरोप बेबुनियाद – Jabalpur News

पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाए हैं।
27 जनवरी को मध्यप्रदेश के टिमरी में हुए सामूहिक हत्याकांड से जुड़े 10 आरोपियों को भले ही जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हो, पर अब इस मामले में जमकर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने हत्याकांड से जुड़े आरोपियों की मद
.
पूर्व विधायक ने मांग की है कि सेवक महोदय (विधायक) के 15 दिन के काॅल डिटेल सार्वजनिक किए जाए। पूर्व विधायक के आरोप के चंद घंटे बाद ही भाजपा नेता श्रीकांत उर्फ कुक्की ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपने आपको इस हत्याकांड में बेकसूर बताया है। भाजयुमो नेता का कहना है कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए थे वह बेबुनियाद है।
पूर्व विधायक बोले- आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण मिला है
उत्तर-मध्य विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रहे विनय सक्सेना ने कहा कि, टिमरी गांव में चार लोगों की हत्या के बाद आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण मिला है। कांग्रेस ने मांग की है कि इस पूरे हत्याकांड में जिन राजनीतिक लोगों के नाम सामने आ रहे है, उनके नाम को उजागर किया जाए।
पूर्व विधायक ने कहा कि कौन अपने आपको नेता नहीं बेटा और विधायक नहीं, सेवक कहते है, उनकी इस हत्याकांड में कितनी संलिप्तता है, इसका भी खुलासा होना चाहिए। पूर्व विधायक ने कहा कि सेवक महोदय के हत्याकांड के 15 दिनों के पहले और 15 दिन बाद के कॉल डिटेल्स सार्वजनिक किए जाए। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि कछपुरा के कौन-कौन से गुंडे है जिनको संरक्षण दिया जा रहा है, यह भी बताया जाए।
“भाजयुमो नेता का नाम भी हत्याकांड में सामने आया”
पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि 27 जनवरी को टिमरी गांव में चार लोगों की नृशंस हत्या के मामले में अब भाजयुमो नेता श्रीकांत कुक्की का नाम भी सामने आया है। विनय सक्सेना ने कहा कि मेरे विधायक रहने के दौरान श्रीकांत ने दो नंबर के काम करने का प्रयास किया था, तो मैंने रोक लगा दी।
पूर्व विधायक ने कहा कि लार्ड गंज थाना घेराव के दौरान खुलकर हमने नाम भी लिया था, अगर पुलिस ने उस दौरान कार्रवाई की होती तो, टिमरी हत्याकांड में चार लोगों की जान नहीं जाती। उन्होंने कहा कि कछपुरा में चलने वाला जुआ जो कि टिमरी पहुंचा और फिर इसी विवाद में चार लोगों की जान चली गई।
पूर्व विधायक विनय सक्सेना का कहना है कि हत्यारों को मिल रहा है राजनीतिक संरक्षण।
“सेवक जी कुंभ गए है”
पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि माननीय सेवक जी प्रयागराज कुंभ गए है, लेकिन गंगा जी में डुबकी लगाने से अनजाने में किए गए पाप धुल जाते है, पर जानबूझकर जो पैसा कमाने के लिए पाप कर रहे है, वो पाप वहां भी नहीं धुल सकते है।
पूर्व विधायक ने कहा कि कुंभ यात्रा के दौरान चाकघाट के एक रेस्टोरेंट में अपराधियों के साथ उनकी मुलाकात हुई है। इसके बाद प्रयागराज में मिलने का वादा हुआ। उन्होंने कहा कि अगर जबलपुर की पुलिस प्रयागराज में छापा मारती है, तो कई अपराधी वहां पर मिल जाएंगे।
विनय सक्सेना का कहना है कि अब ये आंदोलन पूरे सप्ताह चलेगा और पुलिस को मजबूर कर दिया जाएगा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
मृतकों के परिजनों ने किया चक्काजाम
टिमरी गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड को लेकर रविवार को पहले तो ब्राह्मण महासभा के सैकड़ों लोगों ने शहर के मालवीय चौक से लेकर घंटाघर तक विशाल रैली निकाली और इस मामले से जुड़े अन्य लोगों कि गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए, इसके साथ ही पीड़ित परिवारों को दो-दो करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि मिलनी चाहिए। रविवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के सैकड़ों लोगों ने घंटाघर के पास जाम भी लगा दिया। प्रदर्शन के दौरान मृतकों की पत्नी और बच्ची भी धरने पर बैठे हुए थे।

रविवार को एक बार फिर ब्राह्मण समाज के लोगों ने निकाली रैली।
आरोप से घिरे-भाजयुमो नेता आए सामने
टिमरी हत्याकांड को लेकर जब रविवार की दोपहर को पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने पत्रकार वार्ता की और सेवक सहित उनके कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए तो भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता श्रीकांत वर्मा उर्फ ने भी प्रेस क्रांफेस की। भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत वर्मा का कहना था कि मेरे ऊपर जितने भी आरोप लगाए गए है, वह बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि विनय सक्सेना जब विधायक थे, उस दौरान अवैध स्पा सेंटर और जुआ-सट्टा चल रहे थे।
क्षेत्र के कुख्यात सट्टा और जुआ फड़ बाज नरेश-गणेश को इन्होंने संरक्षण दिया था और इनसे हर माह लाखों रुपए लिया करते थे। पर जैसे ही भाजपा के विधायक आए और उन्होंने नरेश-गणेश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाई तो अब मेरे ऊपर आरोप लगाए जा रहे है।

भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष का कहना है कि जो भी आरोप सब निराधार।
पप्पू साहू ने काॅल किया था
भाजयुमो नेता श्रीकांत वर्मा ने कहा कि 27 जनवरी को टिमरी में चार लोगों की हत्या हो गई है, इसकी मुझे बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी। हत्या को अंजाम देने के बाद फरार हुए पप्पू साहू ने मुझे फोन पर काॅल करने के बाद सारी घटना बताई, इस पर श्रीकांत ने उससे कहा कि जो कुछ भी हुआ बहुत बुरा हुआ है, वह अपने सभी साथियों के साथ पुलिस थाने जाकर सरेंडर कर दे, इतना सुनते ही पप्पू ने फोन कट कर दिया।
श्रीकांत का कहना है कि घटना वाले दिन फिर से शाम को करीब 4 बजे एक अननोन नंबर से कॉल आया था, तब सामने वाले व्यक्ति ने अपने आपको पप्पू साहू बताते हुए बात की, इस पर श्रीकांत ने फिर से कहा कि अपने आपको पुलिस के सामने सरेंडर कर दो, जिसके बाद पप्पू साहू ने फोन बंद कर दिया।

विधायक अभिलाष पांडे ने कहा कि मेरे ऊपर क्या आरोप और किसके द्वारा लगाए गए है, मुझे नहीं पता।
विधायक बोले-मेरी जानकारी नहीं में नहीं है
कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने भाजपा के विधायक का नाम लिए बिना ही उन पर उनके कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए और टिमरी हत्याकांड से जुड़े आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। मामले पर जब विधायक अभिलाष पांडे से बात की गई, तो उनका कहना था कि पूर्व विधायक ने मेरे ऊपर क्या आरोप लगाए है, इसकी मुझे जानकारी नहीं है, रही बात मेरी मोबाइल कॉल डिटेल्स की, तो पूर्व विधायक जी 15 नहीं, 30 नहीं, 1 साल नहीं पांच साल की कॉल डिटेल्स निकाल ले।
जांच जारी है-10 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है
टिमरी हत्याकांड मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। तीन दिन के बाद 10वां हत्यारा भी गिरफ्त में आ गया है। जल्द ही इन सभी आरोपियों का चालान फास्टट्रैक कोर्ट में पुलिस पेश करते हुए, आरोपियों को कड़ी से कड़ी से सजा दिलवाएगी।
पाटन थाना प्रभारी नवल आर्य का कहना था कि अभी तक इस केस में 10 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है, जांच जारी है। 7 फरवरी को श्रीकांत वर्मा थाने पहुंचा था, जिससे कि पूछताछ करने के बाद उसे जाने को कहा था, अभी इस हत्याकांड की इन्वेस्टिगेशन चल रही है।
Source link