मध्यप्रदेश

The young man lay under the moving train for one and a half minutes | डेढ़ मिनट तक चलती ट्रेन के नीचे लेटा रहा युवक: भोपाल स्टेशन की सुरक्षा पर सवाल, महीने भर में दूसरी घटना – Bhopal News

रविवार शाम भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। प्लेटफार्म नंबर दो पर एक युवक नशे की हालत में पटरी पर जा गिरा और वहां लेट गया, जबकि उसी समय एक मालगाड़ी मेन लाइन से गुजर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक की पहचान विनोद के रूप

.

घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। यात्रियों का कहना है कि यदि ड्राइवर ने सतर्कता न दिखाई होती, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

आरपीएफ ने कहा ऐसी कोई घटना नहीं हुई

इस बारे में बात करते हुए आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि ऐसी कोई घटना की सूचना नहीं है, हालांकि स्टेशन के अन्य अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी है, घटना 7:53 मिनट की बताई जा रही है। जो प्लेटफॉर्म नंबर 2 के पास की है। जिसके वीडियो स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने बनाए हैं।

ट्रेन रोककर युवक को निकाला गया।

यह भी सवाल

सवाल यह उठता है कि इतनी महत्वपूर्ण जगह पर रेलवे प्रशासन व सुरक्षा कर्मियों की निगरानी क्यों नहीं थी? आखिर सुरक्षा कर्मी कहां थे? यह घटना रेलवे प्रशासन की गंभीर लापरवाही को उजागर करती है और यह साबित करती है कि भोपाल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के दावों में कई खामियां हैं। अब देखना यह है कि रेलवे इस घटना से सबक लेकर कोई ठोस कदम उठाता है या नहीं।

चलती ट्रेन के नीचे करीब 1 डेढ़ मिनट तक लेटा रहा युवक।

चलती ट्रेन के नीचे करीब 1 डेढ़ मिनट तक लेटा रहा युवक।

महीने भर में दूसरी घटना

इससे पहले 9 जनवरी का ऐसी ही घटना समाने आई थी जिसमें 41 सेकेंड के वीडियो में युवक प्लेटफॉर्म 1 से 2 की तरफ जाता दिखाई दे रहा है। पहले यह युवक प्लेटफॉर्म 1 से नीचे उतारा, उसके लाइन क्रॉस कर धीमी गति से चल रही माल गाड़ी के नीचे जाता है और करीब 10 सेकेंड तक चलती ट्रेन के नीचे ही रहता है। फिर वह दूसरी तरफ निकल जाता है।

9 जनवरी को युवक चलती मालगाड़ी के नीचे से गुजरा।

9 जनवरी को युवक चलती मालगाड़ी के नीचे से गुजरा।

ट्रेन के कोच के नीचे छिपकर 250km आया युवक

जबलपुर में एक युवक ट्रेन के पहिए के बीच सफर करते पकड़ाया था। उसने इटारसी से जबलपुर तक 250 किमी की दूरी ऐसे ही तय की। दानापुर एक्सप्रेस जब आउटर पर पहुंची तो रेलवे कर्मचारियों को जांच के दौरान वह एस-4 कोच के नीचे छिपा मिला। पूछताछ में उसने कहा कि टिकट के पैसे नहीं होने से ऐसा किया। रेलवे कर्मचारियों की नजर कोच के नीचे लेटे एक युवक पर पड़ी। उन्होंने तुरंत वायरलेस के जरिए लोको पायलट को सूचना दी और ट्रेन रुकवाई गई। इसके बाद कर्मचारियों ने ट्रॉली में छिपे उस व्यक्ति को बाहर निकाला। पढ़ें पूरी खबर


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!