मध्यप्रदेश
Addiction free campaign of Gayatri Parivar | गायत्री परिवार का व्यसन मुक्त अभियान: मंडीदीप में निकाली रैली,नुक्कड़ नाटक के जरिए बताए नशे के नुकसान – Bhopal News

गायत्री परिवार ट्रस्ट बरखेड़ा भोपाल के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी शिवनारायण राजपूत ने बताया कि 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस को सफल बनाने के लिए आगामी 7 दिनों में भोपाल नगर के विभिन्न क्षेत्रों में व्यसन विरोधी रैलियों का चरणबद्ध आयोजन किया जाएगा। इसी त
.
इस रैली मे गायत्री परिवार के प्रज्ञापीठ बरखेड़ा, इंडसटाउन, मंडीदीप, कोलार चेतना केंद्र के 100 कार्यकर्ताओं के साथ आमजन ने भी भाग लिया। ज्ञात हो कि भारत सरकार ने देश को व्यसन मुक्त बनाने के लिए गायत्री परिवार के साथ MOU साइन किया है।
Source link