देश/विदेश

प्रयागराज कुंभ मेला: मुलायम सिंह को गाली देने वाला पुलिसकर्मी निलंबित

Last Updated:

प्रयागराज कुंभ मेला 2019 में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को गाली देने वाले दो पुलिसवालों का वीडियो वायरल हुआ था. दोनों पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया था.

मुलायम सिंह और अखिलेश को अपशब्द कहने का पुलिस वालों का वीडियो पुराना है. (Image:News18)

हाइलाइट्स

  • वीडियो 2019 का है, हाल का नहीं.
  • दोनों पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया था.
  • प्रयागराज कुंभ मेला 2019 में घटना हुई थी.

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पुलिस वाले का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो पुलिस वाला समाजवादी पार्टी के संस्थापक दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को गाली देता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो बनाने वाला शख्स भी इसके जवाब में पुलिस वाले को गालियां देता सुनाई पड़ रहा है. दोनों ओर से जमकर गालियों की बौछार हो रही थी. बहरहाल फैक्ट चेक में पाया गया कि ये वीडियो 2019 का है और इस मामले में दोनों पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया था.

प्रयागराज के कुंभ मेला परिसर में सपा नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की एक मूर्ति लगाई गई है. इस प्रतिमा पर महंत राजू दास ने एक अपमानजनक टिप्पणी की थी. उनके खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की गई है. वहीं इसी दौरान एक पुलिस वाले के गाली- गलौज का वीडियो वायरल होने लगा. जिसमें दो पुलिसवालों को मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को गाली देते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को बनाने वाला शख्स भी पुलिस वालों को गालियां देते हुए दिख रहा है. जबकि आसपास और कई पुलिस वाले खड़े हैं.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को हाल का बताकर दोनों पुलिस वालों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. गाली गलौज से भरे इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट भी सामने आ रहे हैं. लोगों ने इन दरोगा पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. जबकि किए गए फैक्ट चेक के मुताबिक ये वीडियो 2019 का है. इस मामले में दोनों पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया था.

fact check

ऐसे पता चली सच्चाई
कीवर्ड सर्च करने पर वायरल वीडियो का एक स्क्रीन शॉट जनसत्ता की एक खबर में मिला. इस खबर में घटना को प्रयागराज के कुंभ मेला का बताया गया है. मगर यह प्रयागराज में 2019 में लगे अर्द्ध कुंभ मेले के समय की खबर है. जनसत्ता की 6 फरवरी 2019 की एक खबर में कहा गया है कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को अपशब्द कहने वालों को निलंबित कर दिया गया है.

उदास चेहरा, साथ में संबित पात्रा… बीरेन सिंह ने अब क्यों दिया CM पद से इस्तीफा, मणिपुर का नया खेल समझिये

ये था पूरा मामला
प्रयागराज में 2016 में 15 जनवरी से 4 मार्च तक अर्द्ध कुंभ लगा था. उस वक्त गाली गलौज का ये वीडियो वायरल हो गया था. वीडियो में दिख रहे दो पुलिस वाले अर्द्ध कुंभ परिसर में तैनात थे. खबर में कहा गया कि तत्कालीन डीजीपी ओपी सिंह ने बताया था कि उस वक्त सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मलिक और कांस्टेबल सत्येंद्र यादव को सस्पेंड कर दिया गया था. इससे साफ पता चलता है मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को गाली देने वाला वीडियो 5 साल पुराना है.

homenation

क्या मुलायम, अखिलेश को अपशब्द कहने वाला पुलिस वालों का वीडियो नया है?


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!