14 teachers of MP will be honored on Teachers Day | टीचर्स डे पर एमपी के 14 शिक्षक होंगे सम्मानित: राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए हुआ चयन – Bhopal News

मप्र के अलग-अलग जिलों के 14 शिक्षकों को आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जाएगा।
.
प्राथमिक और माध्यमिक श्रेणी के 8 शिक्षक होंगे पुरस्कृत
पहली कक्षा से लेकर 8वीं कक्षा तक के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के जिन 8 शिक्षकों का राज्य स्तरीय शिक्षक पुरुस्कार के लिए चयन किया गया है। उनमें दमोह के शासकीय प्राथमिक शाला देवरान टपरिया की शिक्षिका शीला पटेल, शाजापुर के शासकीय नवीन प्रायमरी स्कूल् ताजपुर के शिक्षक वैभव तिवारी, ग्वालियर के शासकीय माध्यमिक शाला बाडौरी मुरार के शिक्षक बृजेश कुमार शुक्ला, गुना के शासकीय प्राथमिक शाला समरसिंगा के शिक्षक राजीव कुमार शर्मा, छिंदवाड़ा के शासकीय प्राथमिक शाला कऊआखेड़ा के शिक्षक राकेश कुमार मालवीय, राजगढ़ के शासकीय माध्यमिक शाला बांगुपुरा के शिक्षक सुरेश कुमार दांगी, खंडवा के शासकीय प्राथमिक शाला झूमरखाली की शिक्षिका नीतू ठाकुर, सिवनी के प्राथमिक शाला मीरा खंड़वा के शिक्षक संजय कुमार रजक को पुरस्कार दिया जाएगा।
उच्चतर माध्यमिक श्रेणी के 6 शिक्षकों का चयन
कक्षा 9वीं से 12वीं के उच्चतर माध्यमिक श्रेणी के चयनित शिक्षकों में इंदौर के शासकीय ईएमआरएस (गुरुकुलम) महू के शिक्षक जगदीश सोलंकी, छिंदवाड़ा के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा की शिक्षिका अमिता शर्मा, मंदसौर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंबर 2 की शिक्षिका कीर्ति सक्सेना, भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर के शिक्षक राजेंद्र जसूजा, उज्जैन के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सराफा उज्जैन की शिक्षिका ज्योति तिवारी और शहडोल के शासकीय एमएलबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल की शिक्षिका अंजना द्विवेदी को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान दिया जाएगा।
Source link