देश/विदेश

Manipur News: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह का इस्तीफा, अमित शाह से मुलाकात के बाद उठाया कदम

Last Updated:

Manipur CM News: मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने यह कदम नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद उठाया. अमित शाह के साथ इस दौरान जे.पी. नड्डा भी थे…और पढ़ें

एन. बीरेन सिंह ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है.

इंफाल. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने रविवार को इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को अपना इस्तीफा सौंपा. बीरेन सिंह ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जबकि आज सुबह ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. गृह मंत्री से एन बीरेन सिंह की मुलाकात के वक्त बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूद थे. दिल्ली से इफान लौटते ही उन्होंने यह कदम उठाया.

भाजपा के पास संख्याबल है, भले ही सहयोगी कॉनराड संगमा की नेशनल पीपल्स पार्टी ने समर्थन वापस ले लिया हो, लेकिन राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की मांग करने वाले विधायकों के फ्लोर टेस्ट के दौरान पार्टी व्हिप की अवहेलना करने की संभावना थी. इस संभावना को टालने के लिए मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नेतृत्व से परामर्श के बाद इस्तीफा दे दिया. बीरेन सिंह रविवार सुबह दिल्ली गए थे, जहां उन्होंने पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

पार्टी सूत्रों के अनुसार, लगभग 12 विधायक नेतृत्व परिवर्तन की जोरदार मांग कर रहे हैं और लगभग छह विधायक अभी भी निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं. सूत्रों ने यह भी बताया कि स्पीकर और मुख्यमंत्री के बीच “मतभेद” हैं. सूत्रों ने कहा कि दिल्ली चुनावों में भाजपा की सफलता को देखते हुए, पार्टी हाईकमान नहीं चाहता कि मणिपुर की स्थिति बढ़ते सकारात्मक राजनीतिक माहौल पर किसी भी तरह से असर डाले.

homenation

मणिपुर के CM एन. बीरेन सिंह का इस्तीफा, अमित शाह से मुलाकात के बाद उठाया कदम


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!