हर बात में पीएम मोदी को घेरने वाले राहुल गांधी… क्या NDA के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल? जानें INDIA से कौन पहुंचा समारोह में

वरिष्ठ पत्रकार और तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सागरिका घोष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी है.
नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन में रविवार की शाम 7.15 मिनट पर वह अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ ग्रहण करेंगे. उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शपथ दिलाएंगी. शपथ ग्रहण समारोह में नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका सहित कई देशों के नेता शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस की तरफ से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे है.
7 देशों के नेता पहुंचे
नरेन्द्र मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, बांग्लादेश की राष्ट्रपति शेख हसीना, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे सहित भारत के पड़ोस और हिंद महासागर क्षेत्र के शीर्ष नेता दिल्ली पहुंच गए हैं. मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और उनके भूटानी समकक्ष शेरिंग टोबगे भी समारोह शामिल हो रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 17:34 IST
Source link